किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने कलेक्टर का घर जाकर किया सम्मान
भाटापारा:_ सुहेला अंचल के लिए वरदान बनने वाली कुम्हारी जलाशय में पानी भरने के पाइप लाइन बिछाने के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान करने पर किसान संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा बलौदाबाजार भाटापारा जिले के तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ एवं वर्तमान खैरागढ़ छुई खदान गंडई कलेक्टर गोपाल वर्मा के घर ग्राम नवापारा में पहुँचककर श्री फल एवं साल से सम्मान किया।
स्थानीय निवासी होने एवं किसान परिवार से नाता होने के चलते कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कुम्हारी जलाशय के बारे में राज्य सरकार को निरंतर अवगत कराया। तत्कालीन सीईओ के पद में रहते हुए उन्होंने इस कार्य के लिए सराहनीय प्रयास किया। इस कार्य हेतु श्री वर्मा ने किसानो के इस महत्वपूर्ण मांग को विभाग एवं मुख्यमंत्री तक पहुचाने, विभाग में स्वीकृति कराने बजट में शामिल कराने आदि महत्वपूर्ण कार्य कराने एवं कार्य को शुरू से लेकर अंजाम तक पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। जिस कारण रक्षा बंधन के दिन घर आने की सूचना मिलते ही किसानों ने घर जाकर उनका सम्मान किया।
गौरतलब है कि अदानी पावर प्लांट से कुम्हारी जलाशय में पानी भरने के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्र के किसानों में हर्ष है। किसान इस मांग को भाजपा और कांग्रेस सरकार तक लेकर गए थे। दोनों सरकारों ने इसके लिए घोषणाएं थी, परंतु उस पर अमल भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में अब मूर्तरूप दिया जा रहा है। विदित हो कि अंग्रेज शासनकाल में 1824 में लगभग 1800 एकड़ में बने कुम्हारी जलाशय को 2024 में 100 पूरे होने जा रहे हैं। जिसमें पहले बारिस का बहुत सारा पानी कुम्हारी जलाशय में आता था और उसका कैचमेंट एरिया बहुत बड़ा था, परंतु समय के साथ आसपास कुछ बांध बनने से कुम्हारी बांध में जलभराव कम होता चला गया। इसी कमी के कारण अंतिम छोर तक पानी की कमी होने लगी, इसे देखते हुए क्षेत्र के किसानों ने अन्यत्र कहीं से लाकर इसे भरने की मांग की। कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे समोदा बैराज से पानी लाकर भरने की घोषणा की थी। आज उस योजना का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस योजना में टाटा के 1$55 मीटर के प्रेशर पाइप लगाए जा रहे हैं। लगभग साढ़े चार किलोमीटर में 800 पाइप लगाए जाएंगे। आरआईएल (अडानी, रारखेड़ा) की समोदा बैराज से आई पाइपलाइन में टी लगाकर इस कुम्हारी जलाशय में लाई गई पाइप लाइन को जोड़ा जाएगा। कुम्हारी आंदोलन में जिनका भी सहयोग मिला उन किसानों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर किसान संघर्ष समिति 8 सितंबर को आभार व सम्मान समारोह का आयोजन करेगी।