November 23, 2024

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ बीजापुर के मिनी स्टैडियम में।।

04 एवं 05 सितम्बर तक दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में जिले के सभी जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सैकड़ों खिलाड़ी हुऐ शामिल।।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम ने खेल प्रतियोगिता का विधिवत किया शुभारंभ।।।

कुशल चोपड़ा बीजापुर——-

बीजापुर-छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का अब जिला स्तर पर आयोजन का शुभारंभ हो गया है। जिसमें जिले भर से चयनित सैकड़ों खिलाड़ी जिला स्तर पर चयन होकर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें। छत्तीसगढ़ सरकार के पहल पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न पारंपरिक खेलों को शाामिल करते हुए कुल 16 खेलों का आयोजन किया गया जिसमें एकल एवं सामूहिक खेल शामिल है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खिलाड़ी राजीव युवा मितान क्लब स्तर, जोन स्तर एवं जनपद तथा नगरीय निकाय के प्रतियोगिता से चयनित होकर जिला स्तर पर अपनी खेल प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन करेगें।

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जिला स्तर की प्रतियोगिता 04 एवं 05 सितम्बर तक दो दिवस तक चलेगा। प्रथम दिवस 04 सितम्बर को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम के कर कमलो से हुआ।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, डीप्टी कलेक्टर नारायण गवेल, खेल अधिकारी दिलीप उईके, उप संचालक गीत कुमार सिंहा एवं चारों ब्लाक के जनपद सीईओ, जनप्रतिनिधी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी गेड़ी दौड़, रस्सी खींच, बाटी, भौंरा, पिट्ठूल, संखली, फुगड़ी, खो-खो, कबड्डी जैसे 16 पारंपरिक खेलों में अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर संभाग स्तर के लिए चयनित होंगे।

You may have missed