महादेव सट्टा एप मामले में ASI समेत 4 आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी, भेजे गए थे 6 दिनों की ED रिमांड पर…
रायपुर। महादेव एप सट्टेबाजी मामले में ईडी की गिरफ्त में आए चार आरोपितों की सात दिन की दूसरी रिमांड मंगलवार को खत्म हो रही है, लिहाजा दोपहर में चारों आरोपितों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया जायेगा। इससे पहले ईडी ने छह दिन का रिमांड पर लिया था।
महादेव एप सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा,सतीश चंद्राकर,अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी से पूछताछ में कई अहम जानकारी ईडी को मिली है। बताया जा रहा है कि इसी के आधार पर ईडी की टीम ने रविवार रात को जुबेस्ता हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर दल्ला के दामाद रियाज दल्ला से घंटों पूछताछ की।
दरअसल, महादेव एप से आरोपियों ने बेटिंग करवा करके बहुत सारा पैसा कमाया है। इंडिया में बहुत अलग-अलग लोगों को पैसा ट्रांसफर किया गया है। विदेश में भी इसका ट्रांसफर हुआ है। उससे रिलेटेड एक एफआईआर मोहन नगर थाना दुर्ग में दर्ज की गई थी। जिसके अंतर्गत मनी लांड्रिंग इन्वेस्टिगेशन प्रारंभ किया गया। एक ईसीआईआर रजिस्टर करके 2022 में उसका इन्वेस्टिगेशन चल रहा था। इसमें जो कुछ प्रारंभिक परिणाम आए। उसके संबंध में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। कुछ लोगों के घर में सर्चिंग की गई थी।