विस्फोटक सहित 03 माओवादी गिरफ्तार*
थाना मद्देड़,डीआरजी, एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही।
बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत कोरंजेड़ एवं कचालारम के जंगल में मद्देड़ एरिया कमेटी डीव्हीसीएम नागेश,प्लाटून नम्बर 02 कमाण्डर सीतू एवं अन्य 20-25 माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 04/09/2023 को डीआरजी, एसटीएफ, केरिपु 170 एवं 153 वाहिनी की संयुक्त टीम कोरंजेड़ एवं कचलारम की ओर निकली थी।
सर्चिंग अभियान के दौरान दिनांक 05/09/2023 को बंदेपारा के जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पगडंडी रास्ते में कुछ लगाते हुये दिखे जिन्हे अवाज देने पर पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगे।जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके पास से डेटोनेटर, जिलेटीन स्टीक,टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रीक वायर, बैटरी एवं माओवादी साहित्य बरामद किया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पुछताछ करने पर अपना नाम कुम्मा एर्रा (DAKMS सदस्य)पिता मुत्ता निवासी बंदेपारा थाना मद्देड़,राकेश वाचम (मिलिशिया सदस्य)पिता मारा निवासी कोरंजेड़ थाना मद्देड एवं वाचम जोगा (DAKMS सदस्य) पिता मारा वाचम निवासी कोरंजेड़ थाना मद्देड़ बताया गया।
पकड़े गये नक्सल सदस्यों के विरूद्ध दिनांक 06/09/2023 को थाना मद्देड़ में वैधानिक कार्यवही उपरान्त दिनांक 07/09/2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया ।