केंद्रीय पूल में चावल उपार्जन को लेकर केंद्र को लिखे पत्र को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान.
रायपुर : केंद्रीय पूल में चावल उपार्जन को लेकर केंद्र को लिखे पत्र को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान पहले 86 लाख मैट्रिक टन का था उसे घटा दिया गया.बारदाना भी कम भेज रहे हैं.
20 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीद रहे हैं.तैयारी हमारी शुरू हो चुकी है.कोटा घटाने के पीछे क्या वजह है.जो चावल नहीं खरीद रहे हो धान क्या खरीदेंगे.धान खरीदी का हल्ला करते हैं चावल खरीद नहीं रहे हैं.
उसमें भी राजनीति बेहद दुर्भाग्य जनक है.पहले भी इसी प्रकार का व्यवहार किया गया.हम लोगों को खुले बाजार में धान बेचने पर मजबूर होना पड़ा था.बीजेपी हर चीज में राजनीति देख रही है.
किसानों के साथ उन्होंने हमेशा धोखा किया.कभी आय दुगुनी करने का कभी 21 सौ रुपए क्विटल पर धान खरीदने की बात कही गई.हर समय किसानों को छला गया.कांग्रेस की सरकार हमेशा विपरीत परिस्थिति में भी किसानों का धान खरीदेगी.
चुनाव होते हुए भी किसानों के साथ किस प्रकार से छल किया जा रहा है.छत्तीसगढ़ सरकार के साथ हमेशा भेदभाव हमको परेशान करने का काम करती है.हमने खुद जो घोषणा की है उसे खरीदेंगे भी उसके बाद केंद्र सरकार चावल ले ना ले इसे फर्क नहीं पड़ता लेकिन हम धान किसानों खरीदेंगे