भेंट मुलाकात कार्यक्रम, मुख्यमंत्री के सामने मंच पर ही सरकार का पोल खोल रहे हैं युवा – बालसिंह बघेल
कोंडागांव जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल कहा कि मुख्यमंत्री का भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जो विचार युवा मंच पर रख रहे हैं उससे सरकार की योजनाओं का पोल खुल रहा है, कहां है छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा गुरुवा घुडवा बाड़ी । मुख्यमंत्री जी युवाओं को मंच उपलब्ध करा रहे हैं और कई घोषणा करते हैं युवाओं को लुभाने का प्रयास करें हकीकत से कोसों दूर है महाविद्यालय में कोई सुविधा नहीं है और सुविधाओं की घोषणा तो करते हैं घोषणा पर अमल नहीं करते हैं मंच से खुद भ्रष्टाचार की बात करते हैं और सबसे बड़ी भ्रष्ट सरकार इन्हीं की है इनको राशन कार्ड में भ्रष्टाचार दिखता है पर कोयला घोटाला दारू घोटाला और अब गोबर पर घोटाला जैसे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं युवाओं से भेंट मुलाकात कर युवाओं को अन्याय और छल का भरोसा दे रहे हैं भूपेश सरकार ने गोबर खाद के नाम पर मिट्टी देकर किसानों को छल किया है और कर्मचारियों को नियमितीकरण नहीं करके उनके साथ अन्याय किया है । महाविद्यालय खोलने की घोषणा तो कर रहे हैं और कहीं खुल भी गया है पर पढ़ाने वाले टीचर नहीं है, शासकीय महाविद्यालय में सुविधाओं के नाम पर सिर्फ घोषणा और घोषणा है अमल नही , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिर्फ तालिया बटोरने के लिए कार्यक्रम कर रहे है तालिया बजती रहती है घोषणा होते रहती है इधर से तालिया बंद उधर से घोषणा बंद , बालसिंह बघेल ने कहा कि जितनी देर जनता मुख्यमंत्री की बातों पर तालिया बजाती है जिंदाबाद के नारे लगाए जाते है तब तक घोषणा की झड़ी लगा देते है जैसे ही तालिया जिंदाबाद के नारे बंद हो जाते है वैसे ही घोषणा बंद , घोषणा के कागज कूड़ा दान में डाल दिया जाता है , वही सिलसिला सालों भेंट मुलाकात कार्यक्रमों में चला आ रहा है , कभी महिलाओं को ऋण माफी का झुनझुना पकड़ाया जाता है तो युवाओं को रोजगार का झुनझुना पकड़ाया जाता है , कभी कर्मचारी को झुनझुना पकड़ाया जाता है तो कभी किसान को झुनझुना पकड़ाया जाता है तो कभी जनप्रतिनिधियों को झुनझुना पकड़ाया जाता है , एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता को झुनझुना पकड़ा रहे है , दूसरी ओर उनके मंत्री मंडल के साथ प्रदेश भर में झुनझुना पकड़ाने का अभियान चला रहे है जिला कोंडागांव के ग्राम पंचायत राजागाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भेट मुलाकात का कार्यक्रम किया था उसमें कई प्रकार के घोषणा की गई , हमे भी लगा था की गांव के देवी देवता के मंदिर प्रांगण में बैठ कर अगर घोषणा कर रहे है तो सही ही होगा , लेकिन घोषणा के कई महीनों बीत जाने के बाद सच्चाई सामने आयी , और घोषणा मात्र झुनझुना साबित हुआ घोषणा के महिनो बाद भी मुख्यमंत्री जी की घोषणा पर न तो कोई पहल नजर आ रहा है न कोई अमल हो रहा है , पिछले पौने चार साल में प्रदेश की जनता इनके झुनझुना योजना का लाभ मिल रहा है लोग छल और अन्याय का शिकार हो रहे है स्व सहायता के महिलाओं को किया गया वादा कब पूरा होगा पांच साल में एक भी पैसे का ऋण माफी नही हुई , कभी कर्मचारियों के साथ विश्वास घात किया गया , तो कभी बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा किया गया , यहां तक कि प्रदेश की कांग्रेस पार्टी की सरकार ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ भी इन्होंने धोखा किया है , पंचायतों को 50 लाख का निर्माण कार्य , जनपद विकास निधि जिला पंचायत विकास निधि के नाम पर सिर्फ झुनझुना पकड़ाया गया पौने पांच साल में विकास कही दिख नही रही है , सिर्फ घोषणा का शोर है , गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा तो दे दिया पर छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार गढ़ बना दिया