पिछड़ा वर्ग समाज की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न बनी आंदोलन की रणनीती
13 सितंबर को राजाराव पठार मे मे होगी संभाग स्तरीय वृहद आंदोलन
कोंडागांव – सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कोंडागांव की बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष रितेश पटेल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे 13 सितंबर को कांकेर जिले के राजा राव पठार मे आयोजित पिछड़ा वर्ग समाज के बस्तर संभाग स्तरीय वृहद आंदोलन अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम मे शामिल होने के विषय मे चर्चा हुई जिसमे सर्व सहमति से सभी की मौजूदगी मे जोर शोर से प्रचार प्रसार करते हुए भारी संख्या मे सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनी वक्ताओं ने बताया इस संभाग स्तरीय आंदोलन से बस्तर संभाग मे निवासरत मूलनिवासी पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को उनका वास्तविक अधिकार मिलेगा पिछले समय मे हमारे कोंडागांव जिले मे कई आंदोलन हुए हैँ, संभाग स्तरीय यह आंदोलन राजाराव पठार मे पहली दफे आयोजित है, हमारी मांगे केंद्र व राज्य सरकार दोनों से है। बैठक मे संरक्षक सह प्रवक्ता नीलकंठ शार्दूल, संरक्षक बिरस साहू, संरक्षक सह कोषाध्यक्ष आई सी निषाद, संरक्षक बालकुँवर प्रधान, चंदन साहू, महामंत्री रैमल दिवान, उपाध्यक्ष मनोज देवांगन, मणिशंकर देवांगन,अमित गुप्ता, भारत जैन, नरेन्द्र देवांगन डमरू यादव, निर्मल दिवान, दुकालू साहू,बजरु राम पाण्डे सर्वेश सेठिया, रविन्द्र दिवान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।