November 24, 2024

भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

छुईखदान —- वैष्णव बैरागी रियासत भगवान श्री कृष्ण भक्तों के नगर में गुरुवार को रानी मंदिर , बाईसाहब राधाकृष्ण मंदिर , जमात जगन्नाथ मंदिर , श्री राम मंदिर सहित सभी मंदिरों में आठे कन्हैया पर हर्षोल्लास धूमधाम से जन्माष्टमी पर्व मनाया गया । रानी मंदिर समिति छुईखदान के संरक्षक लाल जे .के . वैष्णव ने जानकारी दी कि सप्ताह भर पूर्व से जन्माष्टमी मनाने की तैयारी प्रारंभ हो जाती है। आठे कन्हैया के दिन सुबह मंदिर परिसर को तोरण पताका , फूलमाला , ध्वज से सजाया गया। दिनभर भजन कीर्तन संध्या उपरांत रात्रि बारह बजे ढोल नगाड़ों , फटाका आतिशबाजी के मध्य , घंटा ध्वनि शंख ध्वनि के साथ भगवान श्री कृष्ण जी जन्मोत्सव मनाया गया। आरती पश्चात * भय प्रकट कृपाला दीन दयाला * की सामूहिक स्तुति , राधे राधे भजन जन्मोत्सव गीत संगीत गायन हुआ । भगवान के प्रिय माखन , मिश्री , धनिया पंजीरी , पंचामृत ,फल मिठाई आदि का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । भक्तजन बालगोपाल श्री कृष्ण को झूला झूलाने अपने बारी का इंतजार किये । छोटे छोटे बच्चों ने भगवान राधा कृष्ण वेशभूषा में बहुत सुंदर मनमोहक झांकियां प्रस्तुति दी । रानी मंदिर छुईखदान में परमानंद पाण्डेय एवं साथियों द्वारा गीतांजलि भजनामृत भजन मंडली की संगीतमय भजन संध्या कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भक्त जन , विशेष रूप से महिलाओं की उपस्थिति में भगवान श्री कृष्ण की गीतों पर झूमकर थिरके नाचें गाएं । प्रतीकात्मक रूप से मंदिर परिसर में दहीलूट का आयोजन संपन्न हुआ । जय जगन्नाथ सेवा समिति एवं रानी मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर की साफ-सफाई से लेकर भव्य जन्माष्टमी महोत्सव मनाए जाने पर जनमानस ने बहुत प्रसन्नता व्यक्त किया।
भगवान श्री कृष्ण ने के जन्म उत्सव पर भीमू अनुराग सोनी, अनिल पुजारी, पंडित अरविंद शर्मा, शिवेंद्र किशोर दास,आदित्य वैष्णव, पार्तिका संजय महोबिया, विजय दुबे, शरद डब्बू श्रीवास्तव,दिनेश मुकेश महोबिया, करण सिंह ठाकुर, शैलेंद्र तिवारी, गजेंद्र, अनुभव सोनी,गिरीश श्रीवास, पियूष महोबिया,रंजना सिंह, योगेश महोबिया,जितेन देवांगन, कमलेश यादव, राहुल, संतोष, संजय लल्ला,भूपेंद्र,शिवानी मिश्रा, भारती यादव, सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे |