November 24, 2024

मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में बड़ा फैसला, 1 नवंबर से होगी धान की खरीदी

रायपुर। प्रदेश में धान खरीदी के लिए आज मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में बैठक की अध्यक्ष खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत की मौजूदगी में हुई। यह बैठक पुरैना रायपुर के विधायक कलोनी, सरगुजा कुटीर में सुबह 11 बजे से बुलाई गई थी। इस बैठक में एक नवंबर से धान खरीदी का फैसला लिया गया। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदेगी।

बैठक के बाद खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि हम हर कीमत पर किसानों का धान खरीदेंगे। इस बार 20 क्विंटल धान खरीदी करेंगे। केंद्र सरकार की प्राथमिकता किसान नहीं है।