November 24, 2024

छत्तीसगढ़ : रेप’ पर सियासी रार..सूबे में सीधी तकरार…जाने मामला

रायपुर। किसी राज्य की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा वहां सरकार के प्राथमिक और बड़े दायित्व होते हैं। उनपर सवाल उठना या उठाया जाना, संवेदनशील बात है। प्रदेश में विपक्ष ने इन्हीं दोनों मुद्दों पर आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से शिकायत की है और सुधार के लिए निर्देशित करने अनुरोध किया। जाहिर है ये बात सत्ता पक्ष के गले नहीं उतर रही।कांग्रेस का सीधा आरोप है कि भाजपा संवेदनशील मसलों में भी सियासी स्कोप ढूंढते रहते हैं, कांग्रेस ने भाजपा नेताओँ को नसीहत दी की वो जरा मणिपुर पर भी चिंता कर लें।

छत्तीसगढ़ के राजभवन पहुंचे ये वो बीजेपी नेता हैं, जिन्होंने राज्यपाल से मिलकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। साथ ही 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मांग की है कि वे प्रदेश में लगातार हो रहे मर्डर, रेप और चाकूबाजी की घटनाओं के मद्देनजर प्रदेश सरकार से जवाब मांगें और निर्देश भी दें।

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों की तुलना में यहां अपराध कम है… और बीजेपी नेताओं को मणिपुर जाने की सलाह दे दी। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने ये कहा कि पूरे देश में महिलाओं पर अत्याचार और शोषण हो रहे हैं। राज्यपाल के पास जा ही रहे हैं तो मणिपुर को लेकर भी ज्ञापन दें। मंत्री के इस बयान बर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। गैंगरेप और महिलाओं के खिलाफ अपराध एक सेंसेटिव मुद्दा है। जाहिर है बीजेपी इसके जरिये सरकार को घेरने का अवसर जुटाने की मुहिम में है। जिसकी बानगी आज राजभवन मार्च में दिखी।