April 4, 2025

 जम्मू-कश्मीर : पहाड़ से गिरे पत्थर से टकरा कर ट्रक जा गिरी खाई में …4 की मौत

173

जम्मू-कश्मीर में एनएच-44 पर बनिहाल में आज सुबह एक वाहन के पहाड़ से बोल्डर के हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। इसके बाद मलबे में फंसे शवों को बाहर निकाला गया

ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर एक बड़ा पहाड़ से गिरा और सीधे ट्रक से टकरा गया। इसके कारण ट्रक सड़क से फिसल कर खाई में जा गिरा।

ट्रक में सवार चारों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद किया।

अधिकारियों ने बताया है कि यह घटना रामबन जिले के बनिहाल इलाके में शेर बीबी के पास ट्रक के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने के कारण हुई है। हादसे में मरने वालों की पहचान अफजल गारू, अल्ताफ गारू, इरफान अहमद और शौकत अहमद के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी बंद हो गया है। उधर, किश्तवारी पथेर बनिहाल में भी भूस्खलन के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। दोनों ओर से यातायात रोक दिया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे रास्तों की जानकारी के बाद ही एनएच-44 पर यात्रा करें।