प्राचीन कालीन शिव मंदिर विस्तार के लिए सदस्यो ने रखा बैठक

छुईखदान — प्राचीन कालीन शिव मंदिर बड़े तालाब के पास स्थित शिव मंदिर के जीर्णोद्धार एवं विस्तार करने के लिए शिव समाज के लोगों एवं नगर के धर्म प्रेमियों का आवश्यक बैठक रखा गया ।ज्ञात हो पूर्व में करीब 50 वर्ष पहले भगवान शिव खुले आसमान के नीचे रखा हुआ था जिसे कुछ नगर के ही धर्म प्रेमियों ने छोटा सा मंदिर बना कर भगवान शिव को पधार दिए थे आज यह हर वर्ष महाशिवरात्रि के दिन मेला लगता है और दूर-दूर से लोग मेला घूमने तथा भगवान शिव के दर्शन करने आते रहे हैं तथा अपने मनोकामना मांगते हैं पूर्व में निर्मित भगवान शिव मंदिर का गर्भ गृह छोटा होने से श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में काफी कठिनाई होती है इसी को देखते हुए शिव समाज के लोगों द्वारा शिव मंदिर परिसर में बैठकर इस विषय में चर्चा किया गया तथा श्रद्धालूगढ़ मंदिर निर्माण एवं विस्तार के लिए धन एवं सामग्री दान देने का संकल्प लिया गया
इस आवश्यक बैठक में पंडित अश्वनी त्रिपाठी गिरिराज वैष्णव दिलीप महोबिया आलोक बक्शी मनोज वैष्णव दीपक देशमुख प्रेम श्रीवास दिलीप वैष्णव शिवेंद्र त्रिपाठी अजय चंद्राकर योगेश चंद्राकर मनोज चंद्राकर प्रशांत चंद्राकर देवेश सोनी दिनेश महोबिया अश्वनी यादव कमलेश त्रिपाठी बलराम तिवारी राजा शर्मा संजय चंद्राकर आदि शिव भक्त उपस्थित रहे