श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय दिव्यांग बच्चों व बुजुर्गो के बीच पहुंचकर मनाये अपना जन्मदिन
बच्चों को दिये उपहार तो उनकी मांग पर गाये गाना व कर दिये सबकों मंत्रमुग्ध
मनीष के समर्थकों ने रात से ही शुरू कर दिये थे केक काटने का क्रम जो
दिनभर चलता रहा
भिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा जिलाध्यक्ष एवं भाजयुमों नेता
मनीष पाण्डेय हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना जन्मदिवस युवा साथियों की
मौजूदगी में मनाया। सर्वप्रथम वे उठने के साथ ही अपने माता व पिता पूर्व
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय का पैर छूकर आशीर्वाद लिये उसके
बाद वे हनुमान मंदिर सेेक्टर 9 पहुंचकर माथा टेका व प्रदेश के सभी लोगों
के सुख समृद्धि की कामना की।
इसके पश्चात वे सीधे स्नेह संपदा विद्यालय
सेक्टर 8 में दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे और अपने जन्मदिन की खुशियां
साझा किये। इस दौरान विद्यालय के उपस्थित प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने
मनीष पाण्डे को गुलदस्ता भेंट कर उनके जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान मनीष
पाण्डेय ने दिव्यांग बच्चों को मिठाई के साथ साथ उपहार भी अपने हाथों से
प्रदान किये। स्कूल के बच्चों ने भी मनीष के जन्मदिन पर इंडियन साँग पर
गाना गया व मनीष ने उपस्थित स्नेह संपदा के शिक्षकों को इस अवसर पर शॉल
ओढाकर सम्मान किया।
इसके बाद श्री पाण्डेय सिविक सेंटर स्थित दृष्टिबाधित
नयन दीप विद्यालय पहुंचे और वहां इन दृष्टिबाधित बच्चों ने गाना गाकर
श्री पाण्डेय का अभिवादन किया। इस अवसर पर बच्चों की मांग पर मनीष ने भी
उनके लिए गाना तेरे मस्त मस्त ये नैन, ले गये मेरे दिल की चैन गाकर उनको
मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात मनीष सेक्टर 3 स्थित बुजुगों के फील
परमार्थ आश्रम पहुंचे, वहां पहुंचकर बुजुर्गो को अपने हाथों से भोजन
परोसकर खिलाया। वही सेक्टर 2 आस्था आश्रम भी श्री पाण्डेय गये और वहां
बुजुर्गो का आर्शीवाद लिये। रात से ही युवा साथियों ने केक काटने का
क्रम शुरू कर दिया था जो आज दोपहर तक सेक्टर 9 स्थित उनके निवास मे ंयुवा
साथी मौजूद रहे।
एक दर्जन से अधिक केक उनके द्वारा काटा गया।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी मनीष को जन्मदिन की लगातार बधाईयां मिल
रही है। आज उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों में उनके प्रमुख समर्थकों
में रेहान खान, जोना, राहुल भोसले, पार्षद विनोद सिंह, प्रशांत तिवारी,
रोहित तिवारी, विष्णु मिश्रा,स्वामी, ऋृतुराज शर्मा, गुरप्रीत बाधवा,
कमलेश सिंह, सन्नी पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थक एवं श्रीराम
जन्मोत्सव समिति के लोग उपस्थित होकर मनीष का जन्मदिवस मनाये।