April 11, 2025

हरविंदर सिंह कल शाम से लापता, खोजबीन जारी

6961b95e-5319-48f6-92c3-12210d58536e


राजनांदगांव। राजनांदगांव तुलसीपुर निवासी हरविंदर सिंह उर्फ बंटी जो कि
जयस्तंभ चौक से 11 सितंबर की शाम से कही लापता हो गया है, जिसकों इनके
परिवार वालों व रिश्तेदारों द्वारा बहुत खोजबीन की लेकिन पता नही चलने पर
नजदीक के थाने में इसकी सूचना दे दी है। बताया जाता है कि हरविंदर सिंह
की दिमागी हालत सही नही है। जिस किसी को भी ये मिले व दिखे वे या तो
नजदीक के थाने में सूचना दें या नही तो 9285160000, 9826130555 पर सूचना
देने का कष्ट करें।