November 20, 2024

मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,681 हुई…

अमीज़मिज़
मोरक्को में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,681 और घायलों की संख्या 2,501 हो गई है। मोरक्को सरकार द्वारा सोमवार को जारी नवीनतम बयान में यह जानकारी दी गई। स्पेन और ब्रिटेन द्वारा भेजी गई बचाव टीमें भूकंप के केंद्र के पास अमीज़मिज़ गांव में पहुंच गई हैं।

भूकंप प्रभावित पुराने शहर मराकेश और अन्य भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के बीच हेलीकॉप्टरों को घूमते देखा जा सकता है। बयान के अनुसार सबसे अधिक प्रभावित पर्वतीय क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए बचाव और राहत प्रयास भी जारी हैं।
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा उत्तरी अफ्रीकी देश में शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात 11:11 बजे 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप की गहराई 18.5 किलोमीटर पर थी।

बंगलादेश में तीनों सेना के 25 सेवानिवृत अधिकारी बीएनपी में शामिल

ढाका
बंगलादेश में सेना, नौसेना और वायुसेना के 25 सेवानिवृत अधिकारी बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) में शामिल हो गये।
ये अधिकारी सोमवार की शाम राजधानी ढाका में बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान लंदन से इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। बीएनपी में शामिल होने वाले अधिकारियों में 19 सेना, दो नौसेना और चार सेवानिवृत्त वायु सेना अधिकारी शामिल हैं।

इस अवसर पर बीएनपी स्थायी समिति के सदस्य मिर्जा अब्बास, बाबू गयाश्वर चंद्र रॉय, अमीर खोसरू महमूद चौधरी, बेगम सेलिमा रहमान, एयर वाइस मार्शल के उपाध्य़क्ष (सेवानिवृत्त) अल्ताफ हुसैन चौधरी, एयर वाइस मार्शल (सेवानिवृत्त) फखरुल आजम, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) फजले इलाही अकबर, मेजर (सेवानिवृत्त) नूर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट (सेवानिवृत्त) हारुनूर रशीद और अन्य हस्तियां मौजूद रही।

You may have missed