विनाशकारी बाढ़ ने मचाई तबाही, 20 हजार लोगों की मौत, 10 हजार लापता!
डेरना। लीबिया में विनाशकारी बाढ़ का कहर जारी है। बताया जा रहा है कि ये अब तक का सबसे भयानक बाढ़ है। बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित पूर्वी लीबिया के डेरना शहर में जान गंवाने वालों की संख्या करीब 20 हजार हो गई है, जिसके और बढ़ने की आशंका है। एक स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस तटीय शहर में लोगों को सहायता पहुंचाने लिए अधिकारियों को संघर्ष करना पड़ रहा है।
10 हजार लोग लापता
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अबू-लामोशा के मुताबिक, डर्ना में मरने वालों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले से ही बाढ़ग्रस्त इलाकों में दो बांध के टूट जाने से पानी का सैलाब आ गया,जिसमें हजारों लोग बह गए, जिनमें से अधिकांश लोग अब भी लापता हैं।
बताया जा रहा है कि डर्ना शहर का एक चौथाई हिस्सा बर्बाद हो चुका है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस और टेड क्रिसेंट सोसाइटीज के लीबिया के दूत टैमर रमदान ने बताया है कि बाढ़ के बाद से लगभग 10 हजार लोग लापता हैं।
घरों के अंदर व सड़कों पर तैर रहीं लाशें
कड़ी मशक्कत के बाद जो सहायता कर्मी डेरना शहर तक पहुचंने में कामयाब रहे उन्होंने तबाही का जो वर्णन किया वह भयावह है। खोज और बचाव टीमों ने टूटी हुई अपार्टमेंट की तलाशी ली और तट से दूर तैरते हुए शवों को बरामद किया।
कहा, हर जगह शव ही दिखाई पड़ रहे थे, घरों के अंदर, सड़कों पर और समुद्र में। बेंगाजी के एक सहायता कर्मी इमाद अल-फलाह ने डेरेना से फोन पर बताया कि जहां भी जाइये वहां आपकों मृत पुरुष, महिलांए और बच्चे दिखाई देते हैं।