November 20, 2024

मंत्री मोहन मरकाम ने मोबाईल वेटनरी यूनिट को हरी झंडी दिखा कर किया रवानाप्रत्येक वाहन में 01 पशु चिकित्सक, 01 पेरावेट एवं 01 वाहन चालक की होगी पदस्थापना

कोण्डागांव छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम द्वारा पशुधन विभाग को प्रदान की जा रही मोबाईल वेटनरी यूनिट (एमव्हीयू) को हरी झंडी दिखा कर गोठानों के लिए किया रवाना। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घूरवा, बाड़ी अंतर्गत गौठानों मे उपस्थित पशुओं हेतु पशु चिकित्सा, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान एवं रोग परीक्षण की सुविधा सुलभ कराने हेतु जिला मुख्यालय से मंत्री मोहन मरकाम द्वारा जिले के समस्त विकासखंडों हेतु मोबाईल वेटनरी यूनिट (एमव्हीयू) को स्वयं चलाकर उसकी जांच की।
इस अवसर पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ0 श्शििरकांत पांडेय ने कोण्डागांव द्वारा बताया गया कि उपरोक्त वाहन सभी पशु चिकित्सा संबधी सुविधाओं सहित एर्ल.इ.डी. डिस्पले एवं साडंड सिस्टम से लैस हैं। प्रत्येक वाहन में 01 पशु चिकित्सक, 01 पेरावेट एवं 01 वाहन चालक की पदस्थापना की गयी है एवं उक्त वाहन द्वारा प्रतिदिवस 02 गोठानों में पशु चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराने हेतु गोठानवार एवं तिथिवार रोस्टर तैयार किया गया है। इ कार्यक्रम में डॉ0 सुरेन्द्र नाग, डॉ0 आरती मर्सकोले, डॉ0 ढालेश्वरी, डॉ0 भौमिका, डॉ0 दीपिका सिदार, डॉ0 रूचिका एवं अन्य विभागीय अधिकरी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

You may have missed