अतुल के जन्मदिवस पर केन्द्रीय मंत्रियों सहित सीएम ने भी दी उन्हें बधाई… गुरूद्वारा, मंदिर में मत्था टेका, दिव्यांग व दृष्टिबधित बच्चों के बीच पहुंचकर अतुल ने मनाया अपना जन्मदिन
भिलाई। भिलाई केन डू पर्वत फांउडेशन के चेयरमैन व युवा भाजयुमो नेता अतुल पर्वत ने आज अपना जन्मदिन की शुरूवात धार्मिक स्थलों में माथा टेककर व छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच जमीन पर बैठकर उनके साथ अपने जन्मदिन की खुशियां साझा की। साथ ही वे दिव्यांग बच्चे व दृष्टिबाधित बच्चों के बीच भी पहुंचकर अपने जन्मदिन का केक काटे व उन्हें मिठाईयां अपने हाथों से बांटी।
सर्वप्रथम अपनी माताजी का आर्शीवाद लेने के बाद सबसे पहले गुरूद्वारा नानक सर नेहरूनगर में श्री पर्वत पहुंचे। और उन्होनें श्री गुरूग्रंथ साहेब के सामने माथा टेका व छग के लोगों के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात वे लंगर हाल पहुंचे वहां बैठै श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। व श्रद्धालुओं के जूठे बर्तन भी उन्होंने धोये। उसके बाद वे सीधे सेक्टर 9 स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर वहां पर भीउन्होंने माथा टेका सेक्टर 9 के हनुमान मंदिर के विद्धवान पंडितों से भी आर्शीवाद लिया। विद्धवान पंडितों से लड्डुओं का भोग भी लगवाया।
नेहरू नगर स्थित आर्शीवाद ब्लड बैंक भी पहुंचे। वहां संचालक विकास जायसवाल व उनकी युवा टीम के द्वारा अतुल पर्वत का केक काटकर उनके जन्मदिन की उन्हेें बधाईयां दी। ब्लड बैंक संचालक श्री जायसवाल ने प्रतीक चिन्ह स्वरूप त्रिशूल व भागवत गीता व एक गमछा उन्हें उपहार स्वरूप प्रदान किया।
सीधे दिव्यांग बच्चों जो कि स्नेह संपदा सेक्टर 8 के विद्यार्थी है उनके बीच भी वे पहुंचे और केक काटा और सभी को मिष्ठान वितरण किए। और अपने जन्मदिन का कुछ पल उनके साथ साझा किया। सिविक सेंटर स्थित नयनदीप दृष्टिबधित स्कूल के बच्चों के बीच पहुंचे उन्हें भोजन परोसा व उन्हें मिष्ठान वितरण किया। वहां पर समाजसेवी ज्ञानचंद जैन व स्कूल के टीचर भी मौजूद थे।
रूआबांधा स्थित श्रमिक विद्यालय ज्ञानोदय स्कूल के बच्चों के साथ बच्चों की मौजूदगी में उनके साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। और हरसंभव सहयोग का संचालक श्री राजपूत को भरोसा दिलाया। खुर्सीपार स्थित फौजी भैयया व उनके महिला समूह केबीच पहुंचकर उनका सम्मान किया। सेक्टर 3 स्थित फील परमार्थ संस्था में बुजुर्गों के बीच पहुंचकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। और उन्हें कुछ जरूरतों के समान उपलब्ध कराए।
आज उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों में उनके निवास स्थान पर उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से एचटीसी के युवा डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू भैय्या ,मलकीत सिंह लल्लू भैय्या,निम्मे, जोगाराव, अमित सिंह, सानू, समाजसेवी अनिल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक, भाजपा नेता भोला साहू, रमेश यदु, राम, स्पोस्ट किंग कल्पना मैडम, निर्मला नायडू, पूजा मिश्रा, श्रीमती गोस्वमी सहित बड़ी में युवा साथी और बुजुर्गों ने समाजसेवी व पत्रकारो ने उनके निवास में पहुंचकर उन्हें बधाईयां दी।
केन्द्रीय मंत्री, व सीएम ने दी अतुल को जन्मदिन की बधाई
भाजयुमो नेता अतुल पर्वत के जन्मदिवस के अवसर पर उनके सेलफोन पर देश के केन्द्रीय मंत्री किशन जी रेड्डी, केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, व गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने भी उन्हें अपनी ओर से बधाई दी। व उनके उज्जवल भविष्यक की कामना की।
भाई तो युवा है और युवा ही रहेगा : इंद्रजीत
एचटीसी के युवा डायरेक्टर इंद्रजीत ने अतुल के जन्मदिवस पर अतुल से कहा कि अब तो आप 21 वर्ष के युवा दिख रहे है। जिस पर सभी ने जोरदार ठहाका लगाया। सब लोगों में यह उत्सकुता बनी रही की अतुल की उम्र कितनी है। जिस पर सभी ने जोरदार ठहाका लगाते हुए कहा कि भाई तो युवा है और युवा ही रहेगा।