November 20, 2024

रात हुई अति भारी बारिश में डूबी राजधानी

ब्रेकिंग

रात हुई अति भारी बारिश में डूबी राजधानी

बीती रात भर हुई है मूसलाधार बारिश

बीते दिन दोपहर 3 बजे से लगातार हो रही है बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया है येलो अलर्ट

आज दुर्ग संभाग के कई जिलों भरी बारिश का जारी किया है अलर्ट

साथ ही दुर्ग से लगे रायपुर संभाग के जिले में भरी वर्षा की जताई सम्भावना

इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है

साथ ही प्रदेश में एक-दो स्थान पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की भी संभावना जताई है

लगातार बारिश से रायपुर के कई इलाकों में भरा पानी

सड्डू, मोवा, तेलीबांधा, जयस्तंभ चौक, कोटा, सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, अशोक नगर, अवंतिविहार, गोगाव, नर्मदापारा, जैसे शहर के रिहायशी इलाकों में भरा पानी