भाजपा के जिला पंचायत सदस्यो एवम कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत CEO एवम अध्यक्ष के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
पंद्रहवे वित्त आयोग जिलापंचायत विकास निधि की राशि प्राप्त आबंटन राशि लगभग 2.98 करोड़ जिला पंचायत अध्यक्ष एवम जिला पंचायत CEO के द्वारा मनमानी तरीके से प्रस्ताव पास कर कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्यो को आबंटित किया गया है एवम भाजपा के जिला पंचायत सदस्यो को अनदेखा किया जा रहा है आज दिनांक 15/09/2023 को सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत CEO से पूछने उनके द्वारा बताया गया की यह चुनावी वर्ष है इसलिए जो सत्ता पक्ष चाहेंगे वही करेंगे तथा पंद्रहवे वित्त आयोग की राशि उन्ही के अनुसार आबंटित किया जायेगा जिलापंचायत CEO के द्वारा इस तरह के सौतेला व्यवहार के चलते भाजपा जिलापंचायत सदस्यो एवम कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला पंचायत CEO एवम अध्यक्ष के धरना दिया गया एवम CEO को जल्द से जल्द हटाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया अगर जल्द से जल्द कार्यवाही नही की गई तो भाजपा के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा इस दौरान मुख्यरूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा,लक्ष्मी ध्रुव,मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम,बालसिंह बघेल,रेशमा दीवान,महेश्वरी कोर्राम,नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी,संतोष नाग,बंटी नाग,पोल्टू चौधरी, धनसुदास,बाबा खान,अविनाश सोरी,विमान हलधर,प्रकाश देवांगन, रामसलाम,यतिंद्र सलाम,विश्वजीत चक्रवर्ती, सोनामणि पोयाम,रीता नेताम,मीरा नेताम एवम अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे