November 20, 2024

एकल उपयोग प्लास्टिक से मुक्त कराने जागरूकता अभियान।।

कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारी-कर्मचारियों एवं पुलिस जवानों ने श्रमदान कर कचरा को किया साफ

उपस्थित जनसमुदाय को पुलिस अधीक्षक ने दिलाई स्वच्छता संबंधी शपथ।।

कुशल चोपड़ा बीजापुर——-

बीजापुर- 15 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता गतिविधियों के अंतर्गत जिला बीजापुर में कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न अंगों एवं जिला पंचायत कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों ने जिला कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में जागरूकता एवं स्वच्छता हेतु “श्रमदान” कार्यक्रम का आयोजन किया। अल सुबह सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के सानिध्य में पुलिस बल एवं डीआरजी के सदस्यों ने भी सफाई अभियान में अपना दमखम दिखाते हुए श्रमदान किया।इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित लोहाडोंगरी पार्क से हुई, जिसमें सभी ने अनापेक्षित झाड़ियों व खरपतवार के उन्मूलन में सहयोग किया।तदुपरांत कलेक्टर आवास की ओर सड़क के दोनों तरफ एवं जैतालूर मार्ग पर नवीन जिला सेंट्रल लाइब्रेरी की ओर सफाई करते बढ़ चले। इस पूरे कार्यक्रम की योजना उप संचालक (पंचायत) गीत सिन्हा एवं स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री रंजीत सिंह के सानिध्य में तैयार हुआ।इस पूरे कार्यक्रम को आगे विभिन्न चरणों में अन्य विकासखंडों एवं पंचायतों में भी चलाया जाएगा। इस दौरान जिले को एकल.उपयोग प्लास्टिक से भी मुक्त कराने का प्रयास किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय एवं सीईओ रवि कुमार साहू भी समस्त अधिकारियों के साथ झाड़ियां एवं खरपतवार साफ करने में ल्लीन दिखे।कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव कुमार,एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर विकास सर्वे, उप संचालक कृषि, पीपीआईए फेलो, जिला समन्वयक शानू बिस्वास, आरटीओ अधिकारी, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास के साथ ही अन्य विभागों के जिलाधिकारी सहर्ष शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने उपस्थित सभी जनों को स्वच्छता संबंधी शपथ भी दिलाई।