November 20, 2024

कोंडागांव के माकड़ी ब्लाक मुख्यालय में आयोजित हुआ तीज मिलन समारोह

मंत्री मोहन मरकाम ने किया माताओं और दीदियों का सम्मान

कोंडागांव – कोंडागांव विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम 15 सितंबर को अपने जन्मदिवस के दिन माकड़ी ब्लॉक मुख्यालय में माकड़ी ब्लॉक की माताओ दीदीयों हेतु तीज मिलन समारोह आयोजित कर क्षेत्र की लगभग 6000 से अधिक महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्हें तीजा साड़ी भेंट किया और कहा की सभी बहनों के लिए भाई की ओर से यह भेंट है कार्यक्रम सुबह 11बजे से मंडी प्रांगण में शुरू हुई जो कि शाम लगभग 06 बजे तक चलती रही कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने गाना गाकर गीत सुनाकर आपस मे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया कार्यकम में महिलाओं माताओं दीदियों से सवाल भी पूछे जिसमें सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली व सवालों का सही उत्तर देने वाली माताओं बहनों को मंत्री मोहन मरकाम ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में मौजूद महिला शक्तियों ने कहा की आज का दिन यादगार हो गया है और पहली बार तीज मिलन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है हमारे क्षेत्र के विकास में आपने कोई कसर नही छोडी है आज महिलाओं का सम्मान कर साबित कर दिया कि महिला शसक्तीकरण को आप वास्तव में गम्भीरता से लेते हैं ऐसे आयोजन के लिए सभी माताओं बहनों की ओर तहेदिल से धन्यवाद आपका स्नेह सदैव क्षेत्रवासियों पर बना रहे हम बहनों का आशीर्वाद स्नेह सदैव आपके साथ रहा है आगे भी यूं ही बना रहेगा।कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोती बाई नेताम, जिला पंचायत सदस्य रमिला ब्रम्हा,हेमलाल बघेल, मरकाम,जनपद उपाध्यक्ष गौतम साहू, सुकली पोयाम जनपद सदस्य पिंकी गजेंद्र राठौर माकड़ी सरपंच हेमलाल वट्टी ब्लाक अध्यक्ष शंकर मंडावी,शाकंभरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल,रामकुमार कश्यप,विनोद साहू,सहित क्षेत्र के पंच सरपंच व सम्पूर्ण ब्लाक की महिलाएं भारी संख्या में मौजूद रही।