. छत्तीसगढ़ के प्रथम बैरिस्टर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी ठाकुर छेदीलाल की कांग्रेस ने मनायी पुण्यतिथि
दुर्ग। राजीव भवन दुर्ग में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की पुण्यतिथि के अवसर पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
छत्तीसगढ़ वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम बैरिस्टर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के पूर्ण कालिक सदस्य बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की स्मृतियों को स्मरण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आत्मसात करना अपने जीवन को कृतार्थ करने के समान है। बैरिस्टर साहब का 1891 में बिलासपुर जिले के अकलतरा में जन्म हुआ वे स्वप्रेरणा से वर्ष 1914 में आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से बार एट ला की डिग्री प्राप्त कर स्वदेश लौटकर देश की वर्तमान गुलामी की दशा को देखकर भारत माता की आजादी के लिए संघर्ष जुट गए। 1942 के सविनय अवज्ञा आंदोलन में उन्हें 3 साल की जेल की सजा हुई ।
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर एन वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम बैरिस्टर और महान स्वतंत्रता सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल ने शिक्षा ,साहित्य, धर्म संस्कृति ,पत्रिकारिता ,विधि विधायी ,लोक संस्कृति ,कृषि सहित अनेक क्षेत्रों से जुड़े जनमानस को आजादी के लिए एक सूत्र में पिरोया था।
दुर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष गया पटेल ने कहा कि बेरिस्टर ठाकुर छेदीलाल लंदन में इंडिया हाउस नाम के अधिकारी संगठन से जुड़ गए और वहां से आने के बाद देश की स्वतंत्रता के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई सन 1937 के आम चुनाव में विधायक निर्वाचित हुवे ।
पुण्यतिथि कार्यक्रम के पश्चात विधायक अरुण वोरा द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जय पटेल जी के कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया और उन्हें शुभकामनाएं दी , अध्यक्ष गया पटेल ने बताया कांग्रेस भवन दैनिक रूप से 11:00 बजे से 5:00 बजे तक खुला रहेगा और वे खुद 11 से 2 बजे तक उपस्थित रहेंगे ।
आज के कार्यकम में विशेष रूप से ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, प्रवक्ता नासिर खोखर, सुशील भारद्वाज, महामंत्री आनंद कपूर ताम्रकार, सैय्यद अनीस रजा, पाशी अली,महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर पार्षद बृजलाल पटेल, दीपक जैन, फिरोज खान, राजकुमार वर्मा विकास यादव, बृज मोहन तिवारी सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।