मुंगेली लोरमी दुष्कर्म अप्राकृतिक कृत्य के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
लोरमी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसडीओपी माधुरी थाना क्षेत्रार्न्तगत प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 16 सितंबर को रात्रि मे करीब 11-12 बजे घर के बरामदा मे तखत (बाजवट) पर सोयी थी घर मे अकेली थी बरामदा का लाईट जल रहा था, उसी समय कोई व्यक्ति प्रार्थिया के शरीर के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, तभी नींद खुल जाने पर देखी कि पड़ोसी बबलू टंडन 40 वर्ष पिता स्व. श्याम टंडन था तब उसे ऐसा करने से मना की फिर भी वो नहीं माना और प्रार्थिया के साथ जबरन अपने हवस का शिकार बनाया। अप्राकृतिक कुकृत्य को छिपाने आरोपी पीड़िता को किसी को बताओगी तो तुम्हे देख लूंगा कहकर धमकी दिया एवं अप्राकृतिक कृत्य करना बतायी जिस पर प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 328 / 23 धारा 376, 377 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।
थाना प्रभारी राजेन्द्र मंडावी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मुंगेली चंद्रमोहन सिंह (IPS) के व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली प्रतिभा पाण्डेय को अवगत कराकर तत्काल कार्यवाही करने हेतू निर्देश प्राप्त होने एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (पुलिस) माधुरी धिरही के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा टीम गठित करजिस पर प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 328 / 23 धारा 376, 377 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी राजेन्द्र मंडावी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मुंगेली चंद्रमोहन सिंह (IPS) के व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली प्रतिभा पाण्डेय को अवगत कराकर तत्काल कार्यवाही करने हेतू निर्देश प्राप्त होने एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (पुलिस) माधुरी धिरही के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा टीम गठित कर अतिशीघ्र मौका ग्राम गोड़खाम्ही जाकर दबिश दिया और आरोपी बबलु टण्डन का लगातार पुरी रात खोजबीन करते रहे।पुलिस के सतर्कता से आरोपी गिरफ्तार 18 सितंबर – को ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर ग्राम गोड़खाम्ही के पास बेड़ापारा के खेत मे छिपा था, जिसे पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर ग्राम गोडखाम्ही, बेड़ापारा, घोरबंधा के खार मे घेराबंदी कर आरोपी बबलु टण्डन पिता स्व. श्याम उम्र 40 वर्ष साकिन गोडखाम्ही को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजेन्द्र मण्डावी, प्र. आर. नरेश यादव, दिलीप साहू, आर. अरूण साहू, रवि डाहिरे, नागेश साहू, जितेन्द्र ठाकुर, अश्वनी टण्डन की भुमिका रही ।