November 20, 2024

बाबा साहेब संस्था ने मनाया पेरियार ई.वी रामास्वामी नायकर की 144व जन्म जयंती


कोंडागांव गोंडवाना भवन में आज संध्या 7 बजे बाबा साहब सेवा संस्था के पदाधिकारी के द्वारा पेरियार ई .वी. रामास्वामी नायकर की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर जन्म जयंती मनाया और उनके नेक कार्य को किया याद जिसमें संस्था के संरक्षक पंचू सागर, तिलक पांडे, मुख्य सलाहकार बुध सिंह नेताम, प्रमोद भारती,अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय, रमेश पोयम, झीटकु मरकाम, भुवान लाल मारकंडेय,मंगउ देवांगन,सिद्धार्थ महाजन, समाज के प्रमुख उपस्थित रहे। उनका इतिहास रामासामी पेरियार (17 सितम्बर, 1879-24 दिसम्बर, 1973) जिन्हे पेरियार (तमिल में अर्थ -सम्मानित व्यक्ति) नाम से भी जाना जाता था, बीसवीं सदी के तमिलनाडु के एक प्रमुख राजनेता थे जो दलित-शोषित व गरीबों के उत्थान के लिए कार्यरत रहे। इन्होंने जातिवादी व गैर बराबरी वाले हिन्दुत्व का विरोध किया जो इनके अनुसार दलित समाज के उत्थान का एकमात्र विकल्प था। [1][2] पेरियार अपनी मान्यता का पालन करते हुए मृत्युपर्यंत जाति और हिंदू-धर्म से उत्पन्न असमानता और अन्याय का विरोध करते रहे। ऐसा करते हुए उन्होंने लंबा, सार्थक, सक्रिय और सोद्देश्यपूर्ण जीवन जीया था।