November 20, 2024

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा कोंडागांव का सामान्य प्रतिनिधि सभा बैठक रेस्ट हाउस कोंडागांव में संपन्न


अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला इकाई कोंडागांव का गठन सितंबर 2020 को हुआ था और तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा पुनः जिला इकाई कोंडागांव के पदाधिकारियों का मनोनयन प्रदेश संगठन सचिव के पी साहू एवं कोंडागांव जिला प्रभारी मुरारी लाल, लेफ्टिनेंट जगमोहन साहू और सूबेदार अशोक कुमार साहू के मार्गदर्शन में हुआ । सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर भारतमाता के छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित किया गया तत्पश्चात राजकीय गीत एवं संगठन गीत गाया गया। इसके बाद जिला इकाई कोंडागांव के पदाधिकारीयो एवं सदस्यों ने प्रदेश के पदाधिकारीयों को अपना परिचय एवं वर्तमान में अपने पद का दायित्व के बारे में बताया। इसके बाद प्रदेश संगठन सचिव के पी साहू ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का परिचय, उद्देश्य एवं इतिहास के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया । इसके बाद कोंडागांव जिला प्रभारी मुरारी लाल साहू के द्वारा संगठन के विस्तार के बारे में जानकारी दिया गया। इसके बाद जिलाअध्यक्ष सूरज यादव ने जिला इकाई कोंडागांव के तीन वर्ष के कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया । इसके बाद संरक्षक सुब्रत साहा ने संगठन की नियमावली एवं विविध जानकारी सभी को दिया । इसके बाद प्रदेश संगठन सचिव एवं कोंडागांव जिला प्रभारी के द्वारा जिला इकाई कोंडागांव के कार्यों की प्रशंसा करते हुए पुनः सुब्रत साहा को सरंक्षक, सूरज कुमार यादव को जिलाध्यक्ष, अजनेर लकड़ा को उपाध्यक्ष, उमेश साहू को सचिव, चेतन वर्मा को संगठन सचिव, रवि ठाकुर को सहसचिव, सोमेश्वर भारती को कोषाध्यक्ष, कमलेश्वर ध्रुव को मीडिया प्रभारी, आनंद नेताम को मार्गदर्शक, उत्पल कुमार बोस, परदेसी राम साहू, मेहतर राम कोर्राम, बी डी एन सिंह को सलाहकार, आसमन मंडावी को केशकाल ब्लॉक अध्यक्ष, बप्पा नंदी को फरसगांव ब्लॉक अध्यक्ष, बलदेव नेताम को फरसगांव ब्लॉक उपाध्यक्ष, रिकेश कुँवर को फरसगांव ब्लॉक सचिव, पीतांबर सिंह मंडावी को फरसगांव ब्लॉक सह सचिव पद का दायित्व दिया गया । इसके बाद सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को प्रदेश संगठन सचिव के द्वारा शपथ दिलाया गया एवं मनोनयन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ सामान्य प्रतिनिधि सभा बैठक का समापन किया गया।