युवा विधायक देवेन्द्र यादव और एचटीसी के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह मिले कोहका हत्याकांड के मृतक परिवार से… बच्चों की पढाई लिखाई सहित हर प्रकार से की जायेगी मदद-देवेन्द्र यादव
मृतक के परिवार का नि:शुल्क में आजीवन उपचार किया जायेगा स्व. बीरा सिंह हॉस्पिटल में-इन्द्रजीत सिंह
भिलाई। कोहका में तीन दिन पहले घटित हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए युवा विधायक देवेन्द्र यादव व एचटीसी के युवा डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह आज मृतक परिवार के परिजनों से मिले और मृतक परिवार को ढांढस बधांया। विधायक देवेन्द्र ने कहा कि हमारी सरकार की परिवार के साथ पूरी संवेदना है, आज उनके बीच पहुंचकर दुख साझा करने पहंचा हूं। बच्चों की पढाई लिखाई के अलावा मृतक की पत्नी स्वासलंबी बने उसके लिए सरकार व मेरे द्वारा हर संभव मदद की जायेगी। भिलाई चूंकि मदद करने वालों का शहर है, सर्वसमाज मिलकर इस परिवार की मदद करेगा। हमारे साथ युवा ट्रांस्पोर्टर व समाजसेवी इन्द्रजीत सिंह ने भी इस परिवार को मदद की है। जघन्य हत्या व दुर्घटनाओं को उन्होंने सामाजिक बुराई बताया। क्षेत्र में अमन चैन सदभाव प्रेम, भाईचारा रहे, मैं शहर के सभी लोगों से शांति की अपील करता हूं। हत्या करने वाले को कोई धर्म और जाति नही होता है,्र जो भी लोग इसको अंजाम देते हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कानून इस मामले मे ं अपना काम कर रहा हैं। कोहका की घटना में दुर्ग पुलिस ने तत्परता से आरोपियां को धर दबोचा है। युवा ट्रांस्पोटर व एचटीसी के संचालक इन्द्रजीत सिंह ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए व अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्व. बीरा सिंह के नाम से संचालित एसबीएस हास्पिटल में कोहका में रहने वाले इस मृतक परिवार का आजीवन इलाज नि:शुल्क कराया जायेगा। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। युवा विधायक देवेन्द्र यादव व समाजसेवी इन्द्रजीत ङ्क्षसह ने अपना मोबाईल नंबर भी मृतक केपरिवार को दिया और कहा जब भी जिस चीज की आवश्यकता होगी मुझसे बात कर लिया जियेगा। इस दौरान सभापति गिरवर बंटी साहू, रफीक खान सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।