November 20, 2024

भाजपा व कांग्रेस दोनो राजनैतिक दलों ने अपने राजनैतिक स्वास्र्थ के लिए युवाओं को धकेल दिये नशे की गर्त में

भिलाई। आप पार्टी के नेता मेहरबान सिंह ने आयोजित पत्रवार्र्ता में गत दिवस खुर्सीपार में घटित मलकीत सिंह हत्याकांड के मामले को लेकर दोनो ही भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 15 साल की भाजपा सरकार व 5 साल की कांग्रेस सरकार में नशा, सट्टा, जुआ, लूटपाट, चैनस्नेचिंग की घटनाओं में अत्यधिक इजाफा हुआ है। पहले ही अपराध वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के केम्प के 18 नंबर रोड में पनपते थे, अब ये सारे अपराध खुर्सीपार क्षेत्र में पनप रह है। अपराधों व अपराधियों का खुर्सीपार गढ बन गया है, लूटपाट के साथ ही चाकू व तलवारबाजी होना यहां आमबात हो गई है। खुर्सीपार के लोग अब डर के साये में जीने लगे है।   कम उम्र के युवाओं को नशे के आगोश में  दोनो राजनैतिक दलों ने ढकेल दिया है। इसके लिए दोनो ही राजनीतिदलों के नेता जिम्मेदार है। 
उन्होंने आगे कहा कि गत दिवस स्मृतिनगर में रहने वाले भाजपा के नेता व शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर दीप चटर्जी के साथ भी भाजपा के ही लोगों ने मारपीट की थी जिसकी एफआईआर आज तक नही हुई। राज्य सरकार की पुलिस ने आज तक एफआईआर तक दर्ज नही होने दी। डॉ. चटर्जी को न्यायालय की शरण में जाना पड़ा। ऐसे में दोनो ही दलों के राजनेता कहां थे। उन्होंने 9 लाख रूपये के धोखाधड़ी के एक मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि बीएसपी के महिला ठेका श्रमिक के साथ ठेकदार द्वारा एटीएम रखकर 9 लाख की धोखाधड़ी की गई लेकिन दुर्ग पुलिस ने आज तक इस मामले में कोई कार्यवाही नही की। 
इसकी शिकायत हमने सीएम भूपेश बघेल से भी की थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। पुलिस जनता को बेवकूफ समझती है। दोनो ही राजनैतिक दलों के राजनेता समाज को किस ओर ले जा रहे है, यह बडा ही सेाचनीय विषय है। दोनेा ही राजनैतिक दलों के लोगों ने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए अपराधिक गतिविधियों की ओर युवाओं को धकेल रहे है, आज खुर्सीपार क्षेत्र में नशे का हर सामान मिल रहा है, ये सबको पता है लेकिन पुलिस को पता नही है। पत्रकारवार्ता को वदूद आलम, डॉ. एस के अग्रवाल, के ज्योति ने भी संबोधित किया।
पत्रकारवार्ता में वदूद आलम, आप पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित हिरवानी, डॉ. एस के अग्रवाल, संजीत विश्वकर्मा, के ज्योति, जसप्रीत सिंह, हरचरण सिंह सहित आप के अन्य सदस्य मौजूद थे।