November 19, 2024

छत्तीसगढ़, स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल में सम्मिलित हुई भाजपा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, लता उसेंडी

कोंडागांव जिला में छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा 4 सितंबर 2023 से चलाए जा रहे हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ एवं उक्त कार्यक्रम के तहत आज कर्मचारी कल्याण संघ सदस्यजनों द्वारा विधायक निवास का घेराव भी किया गया, जहां आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार बड़े-बड़े होल्डिंग और बैनर से समाज कल्याण के विज्ञापन छापकर खुद को हितेषी बनाने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर आज समाज का हर वर्ग इतना मजबूर है कि बारिश में भीगते हुए अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने को मजबूर है। हड़ताल का समर्थन करते हुए लता उसेंडी ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता से लोक लुभावने वादे किए एवं बाद में उन्हीं वादों से मुकर कर आमजन के साथ धोखा किया है, आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के लिए पहचानी जा रही है आए दिन ईडी के कार्यवाही में करोड़ों रुपए के लेनदेन का हिसाब जनता के सामने आ रहा है कांग्रेस सरकार में बैठे हुए मंत्री सिर्फ अपने हितों को ध्यान में रखते हुए अपने ही जेब भरने में लगे हुए हैं, और जो निम्न वर्ग और जरूरतमंद लोग जिन्होंने भरोसा कर कर कांग्रेस को सत्ता पर बिठाया था आज अपने हक को मांगने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। ऐसे अहंकारी भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ की आम जनता कभी माफ नहीं करेगी।इस अवसर पर दीपेश अरोरा, संतोष पात्रे,नागेश देवांगन एवं अन्य सहयोगी जन उपस्थित रहे।