May 18, 2024

मुंगेली लोरमी मुख्यमंत्री न्याय अवास योजना मे पात्र हितग्राहियों को नही मिल रही अवास हितग्राहियों के सांथ जोगी कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

प्रधान मंत्री अवास योजना गरीब लोगो के लिए वरदान साबित हो रहे है तो आऐ दिन हो रहे रोप प्रतियारोप को समाप्त करते हुंऐ प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अवास न्याय योजना के तहत गरीब लोगो को अवास मुहैया कराने की एक नई मुहिम प्रारंभ की है जंहा गरीब लोगो को इसका फायदा मिल सके लेकिन समाज के कुछ ठेकेदार एंव पंचायत के सरपंच सहित शासकीय कर्मचारी के सांथ अपने चहेते लोगो को योजना का लाभ दिलाने कोई कसर नही छोडते जिसके चलते हंकीकत पात्र ब्यक्ती योजना से वंचित हो जाते है ऐसा ही एक मामला लोरमी विकास खंड के ग्राम पंचायत बरबसपुर का है जंहा पूरे ग्राम वासी के ही अवास योजना मे नाम नही होने से जनता कांग़ेस के विधानसभा सभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नेत्रीत्व मे ग्रामीणों ने अवास दिलाने के लिए मुख्य कार्य पालन अधिकारी के नाम ज्ञापन दिये गये है ।.. ऐसा कई ग्राम पंचायत है जंहा सत्यापन मे लगे कर्मचारियों ने घर बैठे सत्यापन कर दिये है जिससे गरीब पात्र ब्याक्तियो को भी इस योजना से वंचित हो गये
बाहरहाल आगे देखने वाली बात होगी की इन मांगो को प्रशासन कब तक पूरा करती है।जिसमें प्रमुख रूप से विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी,नोहर पंडित, विशु खरे,राजा त्रिपाठी, शेर सिंह, भीम भारत, रामप्रसाद पटेल, विकास सेन, कैलाश सेन, डेविड सागर तिवारी एवं गांव के लोग कमरू बंजारे,सरपंच चद्रप्रभाष रात्रे, दिलेश्वर रात्रे,नरेंद्र रात्रे, जय कुमार टोंडे,तारा यादव,मनी राम मोहले सागर अंचल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।