November 22, 2024

एक ऑफर ने बदली 81 साल की बुजुर्ग महिला की जिंदगी; भीख मांगना छोड़ अब Instagram पर कमा रही लाखों

एक पुरानी कहावत है कि ऊपर वाला जब भी देता है तो झप्पर फाड़कर देता है, लेकिन जब लेने लगता है तो लेंटर तोड़कर ले भी लेता है। कुछ ऐसा ही घटित हो रहा है 81 साल की मर्लिन मोथासी नामक एक बुजुर्ग महिला के साथ। परमात्मा ने मर्लिन को नॉलेज और परिवार सब दिया, लेकिन धीरे-धीरे सब लुट गया। बचा तो सिर्फ एक विद्या का धन। इसी ने एक बार फिर से मर्लिन की जिंदगी बदल दी। कुछ दिन पहले ही यह बुजुर्ग महिला गली-कूचों में भीख मांगकर दिन तोड़ रही थी, मगर अब सोशल मीडिया पर लाखों रुपए कमा रही है। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला के पास बैठा एक युवक उसे अपने लिए वीडियो बनाने का ऑफर दे रहा है। दोनों अंग्रेजी में बड़े ही धाराप्रवाह के साथ बात कर रहे हैं। इसे 25 साल के मोहम्मद आशिक नाम एक डिजिटल मीडिया क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम पेज abrokecollegekid पर शेयर किया था। इंटरनेट की ताकत ने अद्भुत काम किया।

हुआ यूं कि इस वीडियो में मोहम्मद आशिक के साथ फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती नजर आ रही मर्लिन मोथासी नामक बुजुर्ग महिला को उनके एक पूर्व छात्र ने पहचान लिया। इसके बाद उन्होंने मर्लिन से जुड़ने के लिए वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क किया। यही वो वक्त था, जब मर्लिन की जिंदगी के गहरे जख्मों पर से पर्दा हटा।

हमारी पड़ताल में पता चला है कि मर्लिन मोथासी नामक यह बुजुर्ग महिला मूल रूप से पड़ोसी देश बर्मा से ताल्लुक रखती है और इन दिनों चेन्नई की सड़कों पर भीख मांगकर दिन तोड़ रही थी। जहां तक जीवन में इस बदलाव की वजह की बात है, मर्लिन बताती हैं कि वह वहां इंग्लिश टीचर थी और शादी के बाद वह भारत में आ गई थी। इसके बाद एक-एक करके परिवार के सभी लोगों की मौत हो गई तो मर्लिन भरे बुढ़ापे में अकेली पड़ गई। वृद्धाश्रम में वह रहना नहीं चाहती और इसी वजह से पेट भरने के लिए भीख मांगना शुरू कर दिया।

इसी बीच एक दिन डिजिटल मीडिया क्रिएटर मोहम्मद आशिक की मुलाकात मर्लिन से हुई तो वह उनके मुंह से फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर एक बार तो अवाक रह गए। बाद में उन्होंने (मोहम्मद आशिक ने) मर्लिन को एक धांसू ऑफर दिया कि अगर वह भीख मांगना छोड़ें तो वह उनकी जरूरतें पूरी करने के लिए उन्हें पैसे देते रहेंगे। हालांकि इस दौरान मोहम्मद आशिक ने मर्लिन मोथासी के सामने एक शर्त भी रखी कि इस सहयोग के बदले में उन्हें (मर्लिन मोथासी को) वीडियो बनाने में मदद करनी पड़ेगी।

मर्लिन को यह डील पसंद आई। अब मोहम्मद आशिक ने उन्हें एक बुजुर्ग देखभाल सुविधा में शिफ्ट कर दिया है, जहां उन्हें अधिक स्थिर और आरामदायक वातावरण मिल रहा है। साथ ही उनके नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बना दिया, जिस पर वह लोगों को अंग्रेजी सिखा रही हैं। बुजुर्ग दादी मर्लिन की फर्राटेदार अंग्रेजी ने लोगों को इतना प्रभावित किया कि अब उनके इंस्टाग्राम पेज के 6 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं और उनके वीडियोज को करोड़ों लोग देख चुके हैं।

You may have missed