November 19, 2024

छत्तीसगढ़ के सम्माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं देवेंद्र यादव विधायक भिलाई के नाम एक खुला पत्र

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नगर आगमन पर भिलाई के कला मंदिर ( वर्तमान महात्मा गांधी कला केंद्र ) सिविक सेंटर में हाउस हाउस लीज के संदर्भ में

आपके द्वारा दिया गया व्यक्तव्य

बीएसपी के अधिकारी और कर्मचारियों को भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा हाउस लीज पद्धति पर दिए गए व्यक्तव्य आवासों के पंजीयन की प्रक्रिया को कराए जाने पर आपके द्वारा इस पूरे प्रकरण को छठवें हाउस लीज प्रकरण से जोड़कर प्रचारित किया गया जबकि प्रथम और द्वितीय और तृतीय चतुर्थ और पंचम चरण में हाउस लीज पद्धति पर दिए गए इन आवासों के नियमितीकरण की दिशा में अब तक कोई प्रयास नहीं हुआ ना तो आवास धारक मालिक बने ना इनका स्वामित्व इन्हें मिला हां सरकार के खाते में जरूर इनका पैसा चला गया । जिसको आप इन्हें मालिक ( स्वामित्व धारी ) बता कर ले रहे हैं ? जो अत्यंत दुखद नजर आता है

इसी तरह छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी छठवें फेस के लिए हाउस लीज के संघर्ष करने वाले संघर्ष समिति को इसकी बधाई दे दी जबकि हाउस-लीज संघर्ष समिति का इस पूरे प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं बेवजह शायद अनजाने में मुख्यमंत्री जी ने इनको बधाइयां दे दी और इनके नुमाइदो ने तालियो की गड़गड़ाहट से स्वीकार भी कर लिया

हाउस लीज संघर्ष समिति 6वे फेस की डिमांड कर रही है उनकी समस्याओं का तो कोई निराकरण नजर नहीं आया और इस वर्ग से जुड़े लोग भी मालूम नहीं किन कारणो से चुप रहे जो पिछले 5 वर्षों तक लगातार संघर्ष करते नजर आए

इस बात पर सत्यता है कि-
——————-+—————-

  • मध्य प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री के पद पर रहते हुए सम्माननीय भूपेश बघेल वर्तमान मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने भिलाई इस्पात संयंत्र को लीज पद्धति पर भूमि का स्वामित्व 30/33 वर्षों के लिए दिये जाने का पूरजोर विरोध किया था और कहा था कि यदि भिलाई इस्पात संयंत्र को जमीन की आवश्यकता नहीं है तो किसानों को लौटा दे जो नहीं हो सका !
  • सुश्री सरोज पांडे ने 9 दिनों में हाउस लीज लाने की बात की थी ?

*श्री बदरुद्दीन कुरैशी ने 90 दिनों में हाउस लीज लाने की बात की थी ?

  • श्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने छठवें हाउस लीज को कोमा में बताया था ?

और भिलाई वासियों को इस सत्यता को स्वीकार करना चाहिए कि आज तक छठवांं हाउस लीज निश्चित रूप से कोमा में है जिसकी दूर-दूर तक कोई संभावना नजर नहीं आती हैं

छत्तीसगढ़ के सम्माननीय आदरणीय मुख्यमंत्री जी और सामान्य आदरणीय विधायक भिलाई इस बात को स्वीकार करें की जिन हाउस लीज धारकों के पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होना और स्वामित्वधारी होना आपके द्वारा बताया जा रहा है । इन सबको विधि सम्मत कानून के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने अपने जाल में जकड दिया है ।
अभी भी समय है भिलाई इस्पात प्रबंधन पर नियमित कारण का दबाव बनाकर नियमों में सुधार कर इन हाउस धारकों को राहत देने की दिशा में काम करना चाहिए ।

अन्यथा आने वाले दिनों में अनेक परेशानियों का सामना इन हाउस धारकों को करना होगा ।