November 19, 2024

2 सूत्री मांगों को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारी बैठे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर शहर में चरमराई सफाई, बिजली एवं पेयजल व्यवस्था



जांजगीर-चाम्पा। नगर पालिका परिषद् जांजगीर-नैला में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी 2 मांगों को लेकर शुक्रवार को कचहरी चौक में अनिश्चित करना हड़ताल पर बैठ गए। नगर पालिका में कार्य प्लेसमेंट कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से सफाई, बिजली एवं पेजयल व्यवस्था चरमरा गयी हैं।
प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपने मांग भरे ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका परिषद् जांजगीर नैला में हमारे द्वारा पिछले 10-12 वर्षाे से प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में नियमित निकाय के अलग-अलग विभाग में कार्य कर रहे है परंतु आज दिनांक कोई भी प्लेसमेंट कर्मचारी को ईपीएफ की राशि प्राप्त नही हुई है, मुख्य ईपीएफ कार्यालय में पूछ परख किये जाने पर उच्च विभाग (ईपीएफ) द्वारा निकाय से काटे गये ईपीएफ राशि प्रत्येक कर्मचारी के यूएईएन नम्बर पर जमा करने के पश्चात् ही आपको ईपीएफ की राशि प्राप्त हो सकती है ऐसा उच्च विभाग के द्वारा बोला गया है महोदय अवगत होंगे कि निकाय के द्वारा हमारे पारिश्रमिक भुगतान की राशि में से काटी गई राशि को हमारे यूएएन एकाउण्ट नम्बर पर आज दिनांक तक जमा नहीं कराया गया है तथा प्रतिमाह का पारिश्रमिक भी हमें नियमानुसार समय पर प्राप्त नही हो रहा है। वर्तमान में दो माह का भुगतान भी लंबित है जिससे प्रत्येक कर्मचारी को मानसिक एवं आर्थिक रूप से अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पूर्व भी हमारे द्वारा अनेकों बार ई.पी.एफ. के संबंध में निकाय में स्वयं उपस्थित होकर तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया गया है परंतु इस संबंध में कोई रूचि नही लिया जा रहा है। शासन निर्देशानुसार प्रत्येक दैनिक श्रमिक के पारिश्रमिक में से लगभग 125 प्रतिशत राशि की कटौती की जाती है। सप्ताह भर पहले प्लेसमेंट कर्मचारियों ने हड़ताल में जाने से पूर्व इसकी जानकारी कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा, अनुविभागी अधिकारी जांजगीर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला को अवगत कराया गया था। एक सप्ताह के भीतर ईपीएफ हेतु काटी गई राशि का भुगतान हमें प्रदाय करें अन्यथा की स्थिति में समस्त कर्मचारी को ईपीएफ की राशि के संबंध में हड़ताल पर जाने की बाध्यता होगी। मांग पूरा न होता देख प्लेसमेंट कर्मचारियों शुक्रवार से अनिश्चित करें हड़ताल पर चले गये। इस दौरान जिला अध्यक्ष अरविंद राठौर बबलू, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के अध्यक्ष अखिलेश राठौर, उपाध्यक्ष मनोज राठौर, महेश राठौर, कोषाध्यक्ष रामेश्वर कश्यप, रोशन राठौर, देवी राठौर, मंजू प्रजापति, लोकेश राठौर, मिथलेश चौरसिया, ओंकार राठौर, राजेंद्र राठौर, प्रमोद निर्मलकर सहित सैकड़ो की संख्या में प्लेसमेंट के कर्मचारी पंडाल में डटे रहे।