वरिष्ठ नेता मो इब्राहिम मेमन की हुई कांग्रेस मे पुनः वापसी..
जांजगीर-चांपा। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के सबसे करीबी नेताओं मे से एक इब्राहिम मेमन मूल रुप से कांग्रेसी ही थे किन्तु जब अजीत जोगी ने वर्ष 2016 मे अपनी खुद की पार्टी बनाई तब इब्राहिम मेमन उनके साथ चले गए जोगी जी की मृत्यु पश्चात इब्राहिम मेमन घर बैठ गए थे।
इब्राहिम मेमन के जनाधार को कोई नकार नहीं सकता मेमन छात्र जीवन से ही राजनीती में सक्रिय और आंदोलनकारी नेता के रुप में अपनी छवि बनाए थे। वे क्षेत्र और प्रदेश के कई ज्वलंत और जनहित के मामलो पर आंदोलन किया सड़क की लड़ाई लड़ी जिसके कारण उन्हें कई बार जेल यात्रा भी करना पड़ा।एक समय था जब मेमन जोगी के शासनकाल मे जिले के सबसे पावरफूल नेताओं मे से एक माने जाते रहे है आज पुनः कांग्रेस वापसी पर इब्राहिम मेमन के समर्थकों मे खासा उत्साह का माहौल है एवं निश्चित ही मेमन की कांग्रेस वापसी से कांग्रेस पुरे जिले मे मजबूत होगी। उक्ताशय की जानकारी कांग्रेस के प्रदेश सचिव टिंकू मेमन ने दी।