November 19, 2024

कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने किसानों के दी खुशखबरी, कहा – ‘धान का दाम 36 सौ रुपये से ज्यादा मिलेगा..’

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है।इसी बीच कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है।

छत्तीसगढ़ में धान के दामों को लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि धान का दाम 36 सौ रुपये से ज्यादा मिलेगा। अगले कार्यकाल तक 36 सौ रुपये से ज्यादा मिलेगा। BJP को धान पर कुछ समझ ही नहीं है। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि किसान हमारी बातों को समझ गए हैं।

बता दें कि कल कांग्रेस ने 6 प्रमुख समितियां प्रोटोकाल, अनुशासन, घोषणा पत्र, संचार, चुनाव प्रबंधन और योजना व रणनीति की बैठक आयोजित की। इस दौरान पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा ने संचार समिति, घोषणापत्र समिति, चुनाव प्रबंधन समिति और रणनीति समिति की बैठकें भी ली। घोषणापत्र समिति की बैठक में ₹3600 धान का दाम और 20 क्विंटल खरीदी किए जाने समेत कई मुद्दों पर विस्तारित चर्चा हुई।