April 6, 2025

ग्राम डोंगरीगुडा और बफना में मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट शिविर आयोजन किया

IMG-20230923-WA0155

आज कोंडागांव जिला के ग्रामो में उप संचालक मोहदय के निर्देशानुसार और मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट कोंडागांव विकासखंड यवम प्रभारी उप केंद्र प्रदीप श्रीवास्तव के सयुक्त तत्वधान में गौठान डोंगरीगुडा और बफना में पशु चिकिसा शिविर का आयोजन किया गया था उक्त शिविर में पशु पालको को औषधियों का वितरण तथा आवश्यक उपचार किया गया पशु चिकित्सा मोबाईल युनिट की उपयोग के सबध मे पैरावैट के द्वारा जानकारी दिया गया ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य के साथ गौठान डोंगरीगुडा एवं बफना के सरपंच, पशु सखी साबरमती,कमला देवांगन सकरी महिला गौठान मित्र,महिला स्वा सहायता समूह,ग्रामवासि आदि उपस्थित रहे।