छुईखदान छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री गणेश सिंह ध्रुव रायपुर का भ्रमण कार्यक्रम
छुईखदान कार्यक्रम के दौरान सिमगा,बेमेतरा, साजा, गंडई होते हुए छुईखदान आगमन हुआ, जहां उन्होंने सर्वप्रथम स्थानीय छुई खदान के विश्राम गृह में आदिवासी समाज प्रमुखों से भेंट मुलाकात की,तत्पश्चात छुई खदान जनपद सभागार में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार की उपस्थिति में विभिन्न विभागों से आये अधिकारी कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की.इस दौरान उन्होंने जनपद सभागार में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों से शासन के द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक ली एवं महत्वपूर्ण जानकारियां दी.
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति के सदस्य गणेश सिंह ध्रुव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य जनजाति आयोग में आदिवासियों के बहुत सारे मामले लंबित है, उसे मामले को लेकर बहुत से आवेदन आए थे,जिसमें आदिवासियों के साथ गलत व्यवहार हो रहा है, उस मामले क़ी जांच को लेकर हम यहां आए थे. उसमें कुछ बिंदुओं पर हमने जांच किया है
.इसी के साथ ही राज्य सरकार की जो योजना है उस योजना के तहत सभी अनुभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली है,कुछ कार्य अधूरे हैं, कुछ कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, इसमें निर्देशित किया गया है कि यह प्रयास हो कि शासन की जो योजना है, ज्यादा से ज्यादा काम हो और मुख्यमंत्री जी का जो सोच है उस का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. आम जनता ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो |