November 19, 2024

विश्वविद्यालय को लेकर भ्रम न फैलाये विरोधी

खैरागढ़ — प्रदेश की राजधानी रायपुर में स्थापित हुए इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ऑफ कैम्पस को लेकर खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा है कि विरोधी बिना वजह भ्रम फैला रहे हैं और अपने निहित स्वार्थ के लिए इस मामले को तूल देने की कोशिश की जा रही है. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ हमारे मान सम्मान और गरिमा का प्रतीक रहा है और हमेशा रहेगा. किसी भी स्थिति में खैरागढ़ विश्वविद्यालय का कभी विखंडन नहीं हो पाएगा इस बात को विरोधियों को ठीक तरह से समझ लेना चाहिए.
वर्तमान परिस्थितियों के निदान के लिए शासन स्तर पर बात चल रही है और आने वाले दिनों में जो भी भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं इसका स्पष्ट निदान किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में लगातार सकारात्मक और जनकल्याणकारी कार्य कर रही है, खासतौर पर बुनियादी शिक्षा की दिशा में हमारी सरकार की नीतियाँ स्पष्ट है. भविष्य में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की निहित उन्नति और और यहां अध्यनरत छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए निसंदेह हमारी सरकार उचित कदम ही उठाएगी, विश्वविद्यालय की उन्नति के साथ ही खैरागढ़ का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने आगे कहा है कि रायपुर में विश्वविद्यालय के ऑफ कैंपस के संचालक को लेकर खैरागढ़ के नागरिक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं आश्वस्त रहे हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप ही निर्णय लेगी.