November 19, 2024

सीएम भूपेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार वैशाली नगर विस क्षेत्र में करने जुटे इन्द्रजीत सिंह

स्व. बीरा सिंह से मिले संस्कारों को आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं छोटू भैयया
भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से युवा ट्रांस्पोर्टर इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू का जहां एक ओर विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार दौरा व जनसंपर्क युवा साथियों व बुजुर्गो व माताओ तथा बहनों के बीच चल रहा है।

लगातार वह तीज मिलन, गणेश पंडालों में पहुंचकर सभी का आशीर्वाद व स्नेह बटोर रहे है और लोगों से स्वयं कह रहे हेैं कि आप मुझे नेता नही बेटा व भाई माने ये संस्कार उन्हें अपने पिता स्व दलबीर सिंह बीरा भैयया व उनके परिवार वालों से ही मिला है।

शुरू से ही नगर सेठ के नाम से प्रचलित स्व. बीरा भैय्या समाज के हर तबके के सुख व दुख में हमेशा के लिए मददगार ही साबित हुए। आज उसी क्रम को उनके पुत्र इन्द्रजीत सिंह बखूबी निभा रहे हैं।

वैशाली नगर की जनता हो या फिर इंजीनियरिंग व अन्य कॉलेजों के युवा उन्हें वैशाली नगर का अपना नेता मान लिये है। एक निजी इंजीनियरिंग कालेज के युवाओं ने तो स्व. बीरा भैयया के नाम से एक वाटसप ग्रुप भी बना लिया है, जिसमें इन्द्रजीत के हर क्रिया कलाप व उनके कार्यों को लगातार सोशल मीडिया में डालकर प्रमोशन कर रहे हैं।

इसी कड़ी में होर्डिंग्स के अलावा दिवारों में वाल पेटिंग ठेठ छत्तीसगढी भाषा में लिखा जा रहा है कि जिसमें प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा चलाई जा रही जनता से जुड़ी योजनाओं का स्लोगन लिखे हुए नजर आ रहे हैं,

जैसे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, छग के चार चिन्हारी नरवा,गरूआ,घुरवा, बाड़ी के अलावा अब छग में धान बिकही 2783 रूपये क्विंटल म, राजीव युवा मितान क्लब युवा हितैषी सरकार महतारी, दुलार योजना, न्याय भी भरोसा भी, मुख्यमंत्री मितान योजना, बिजली बिल हाफ योजना, जो कहा सो किया।

माता कौशल्या के बढाईस मान छग के भांजा, धान के कटोरा के रखिस मान, भूपेश भैय्या लेवत है

20 क्विंटल धान सहित ऐसे वाल राईटिंग पंजा के चुनाव चिन्ह के साथ वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की दिवारों में समस्त कांग्रेस जन वैशाली नगर और इन्द्रजीत सिंह छोटू लिखे हुए बाल राईटिंग लोगों के जुबान पर अब चढने लगा है।

You may have missed