बढ़ई पारा गणेश पंडाल में आज होगी महाआरती
भाटापारा:_ नगर के संजय वार्ड स्थित बढ़ई पारा में विराजित श्री गणेश जी के पंडाल में आज बुधवार को महाआरती का आयोजन बाल गणेश उत्सव समिति के द्वारा रखा गया है जिसमे 56 भोग की महाप्रसादि और बेबी श्रुति शर्मा का भजन संध्या का आयोजन होगा।
जानकारी अनुसार पूरे नगर में संजय वार्ड के इस गणेश पंडाल की सभी चोक चौराहों धार्मिक स्थानों पर खूब चर्चा होते रहती है।बताया जाता है की बाल गणेश उत्सव समिति के द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश की स्थापना वाले दिन से ही वार्ड वासियों के लिए शाम की आरती के पश्चात प्रसादी की व्यवस्था रहती है और प्रसादी के तुरंत बाद रोजाना नगर के अलग अलग भजन कलाकारों गायकों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाती है जिसे सुनने देखने पूरा मोहल्ले के महिला पुरुष बच्चे देर रात तक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाते हुए समय समय पर अपनी प्रतिभा के अनुरूप नृत्य कर भगवान को रिझाने लगते है।
समिति के सदस्यों ने बताया की रोज होने वाली प्रसादी वार्ड मोहल्ले के ही भक्तो के द्वारा कराई जाती है। उसी तारतम्य आज बुधवार को संजय वार्ड के इस बढ़ई पारा मोहल्ले के गणेश पंडाल पर महा आरती का भव्य आयोजन रखा गया है जिसके लिए पूरे दरबार को एक अलग ही रूप में सजाया गया है।आज होने वाली महाआरती में विशेष रूप से 56 भोग का प्रसाद लगेगा।शाम साढ़े 7 बजे होने वाली इस महाआरती के तुरंत पश्चात प्रसादी होगी और रात्रि साढे 8 बजे से नगर की बेटी बेबी श्रुति शर्मा अपना भजन प्रस्तुत करेगी।समिति से जुड़े लोगो ने बताया की इस गणेश पंडाल पर हनुमान चालीसा पाठ,सुंदर काण्ड का आयोजन के अलावा नगर के भजन गायकों लोकेश जोशी,हरीश शर्मा,पलाश शर्मा,दीपक सचदेव,दीपक केशरवानी ,आयुष तिवारी,गौरव शर्मा इत्यादि गायकों ने अपनी अनुपम प्रस्तुति दे दी है।