April 11, 2025

हमारा गूगल हुआ 25 साल का, जानें कैसे हुई थी इसकी शुरुवात

41

इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ा नाम गूगल है. ये आज लोगों की जरूरत और उनकी आदत का हिस्‍सा बन गया है. अगर आपको किसी बात का जवाब नहीं पता हो, तो वो गूगल पर सर्च करने पर मिल जाता है. पूरी दुनिया को उंगली पर नचाने वाले इस सर्च इंजन की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. आज ये 25 साल का हो गया है और खास तरह का डूडल बनाकर अपने जन्‍मदिन को सेलिब्रेट कर रहा है.

बीते 25 सालों में गूगल इंटरनेट की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया है. बच्‍चे-बच्‍चे की जुबां पर आज गूगल का नाम है. इसे दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन के तौर पर जाना जाता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इस सर्च इंजन को गूगल नाम दिया नहीं गया था, बल्कि ये एक गलती से मिला है. आइए गूगल के 25वें बर्थडे पर आपको बताते हैं गूगल के नाम की दिलचस्‍प कहानी.

दरअसल अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे दो छात्रों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मिलकर इस सर्च इंजन को बनाया था. इन दोनों ने 4 सितंबर 1998 को गूगल की शुरुआत की थी. सर्च इंजन को बनाते समय इसका नाम बैकरब रखा गया था. लेकिन जब कंपनी को रजिस्‍टर करने की बात आयी, तो दोनों ने डिसाइड किया कि इस कंपनी को गूगल नाम से रजिस्‍टर करवाएंगे.

गूगल गणित का एक टर्म है जिसका मतलब होता है 1 और 00 यानी 100. लेकिन रजिस्‍टर करते समय स्‍पेलिंग में गलती होने के कारण इसका नाम गूगल की जगह गूगल हो गया. गूगल शब्‍द बोलने, लिखने में काफी आसान था. इसलिए ये बहुत आसानी से लोगों की जुबां पर चढ़ गया. आज के समय में गूगल इतना पॉपुलर है कि लोग अगर इंटनेट पर कुछ सर्च करने का बात भी करते हैं, तो कह देते हैं गूगल कर लो.

गूगल को सिर्फ सर्च इंजन के तौर पर ही नहीं जाना जाता, बल्कि ये तमाम अन्‍य सर्विसेज भी उपलब्‍ध कराता है. आज जी-मेल के रूप में गूगल दुनिया की सबसे बड़ी मेलिंग सर्विस में से एक है. इसके अलावा YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, वो भी गूगल का ही हिस्सा है. गूगल मैप, गूगल ड्राइव यहां त‍क कि स्मार्टफोन चलाने के लिए इस्तेमाल होने वाला Android OS भी गूगल का है. कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में भी तेजी से आगे बढ़ रही है. टेक फर्म ने Google Bard AI लॉन्च किया है, जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट सर्विस है. अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Alphabet गूगल की मालिक है.

गूगल की शुरुआत 4 सितंबर 1998 को गई थी, लेकिन इसका बर्थडे हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. इसके पीछे भी एक वजह है. दरअसल शुरुआती समय में कुछ सालों तक ये कंपनी 4 सितंबर को ही बर्थडे सेलिब्रेट किया करती थी. लेकिन बाद में कंपनी ने सर्च इंजन पर रिकॉर्ड सर्च पेज जोड़ने के उपलक्ष्य में 27 सितंबर को सालगिरह मनाने का फैसला किया. तब से हर साल गूगल का ऑफिशियली बर्थडे 27 सितंबर को मनाया जाता है.