November 23, 2024

किस तरह पर्यटन किसी देश की अर्थव्‍यवस्‍था को फायदा पहुंचाता है, कैसे हुई पर्यटन दिवस की शुरुआत?

घूमना ज्‍यादातर लोगों को पसंद होता है. लेकिन घूमने से सिर्फ लोगों का ही शौक पूरा नहीं होता, बल्कि सरकार को भी अच्‍छा खासा फायदा होता है. अगर कोई व्‍यक्ति कहीं घूमने जाएगा, ट्रांसपोर्ट का इस्‍तेमाल करेगा, होटल में ठहरेगा, शॉपिंग करेगा, रेस्‍त्रां में खाएगा-पीएगा और पर्यटन स्‍थलों पर टिकट आदि में भी पैसा खर्च करेगा. इन सबका फायदा सरकार को भी होता है और राजस्‍व में बढ़ोतरी होती है. साथ ही टूरिज्‍म के जरिए दूसरे देशों को आपस में जुड़ने का मौका मिलता है

ऐसे में पर्यटक अपने देश के अलावा दूसरे देशों की संस्‍कृति को भी करीब से जान पाते हैं. इसके अलावा पर्यटन रोजगार के भी अवसर खोलता है. यही कारण है कि भारत सरकार भी पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अच्‍छी खासी प्‍लानिंग कर रही है. अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और लोगों को घूमने के लिए प्रोत्‍साहित करने के मकसद से हर साल 27 सितंबर को विश्‍व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है. आज 27 सितंबर को विश्‍व पर्यटन दिवस के मौके पर आइए आपको बताते हैं कि कैसे हुई इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरुआत.

 27 सितंबर 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (United Nations World Tourism Organization-UNWTO) की ओर से पहली बार विश्‍व पर्यटन दिवस मनाया गया था.  27 सितंबर की तारीख इसलिए चुनी गई क्‍योंकि 1970 में इसी दिन UNWTO को मान्यता दी गई थी. तब से आज तक हर साल इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. 

इस दिन को मनाने का मकसद पर्यटन से रोजगार को बढ़ाना, पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना और ज्यादा से ज्यादा पर्यटन को बढ़ावा देना है. इस दिन दुनियाभर के सैलानियों को टूरिस्ट प्लेस के प्रति आकर्षित किया जाता है. हालांकि भारत राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 25 जनवरी को मनाता है. विश्व पर्यटन दिवस के सेलिब्रेशन में कई देशों के टूरिज्‍म बोर्ड शामिल रहते हैं, जो अपने शहरों, राज्यों या देशों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक ऑफर्स लॉन्च करते हैं. 

हर साल अलग देश करता है मेजबानी

विश्व पर्यटन दिवस की हर साल अलग देश मेजबानी करता है. पिछले साल इंडोनेशिया ने इस दिन को होस्‍ट किया था. साल 2023 में विश्व पर्यटन दिवस 2023 की मेजबानी सऊदी अरब कर रहा है. हर साल इसकी एक थीम भी निर्धारित की जाती है. साल 2023 की थीम है Tourism And Green Investments यानी पर्यटन और हरित निवेश.

You may have missed