केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा से विधायक निधि अंतर्गत 174 लाख रूपये के विकास कार्यों की मिली स्वीकृति
/ विधानसभा क्षेत्र में जनसंर्पक के दौरान जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य एवं सरपंचों के सामुदायिक भवन,रंगमंच, सीसी. रोड़ तथा शेड निर्माण हेतु क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से मांग की गई थी। जिस पर नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा से विधायक निधि अंतर्गत एक करोड़ चौहत्तर लाख रूपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम कयाबांधा के बाजार चौक में रंगमंच निर्माण हेतु 03 लाख, गनौद धोबी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, एवं सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, परसकोल ध्रुव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण 05 लाख, मजिठा सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, भंडारपुरी साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, कोसरंगी सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, बाना में साहू समाज परिसर के शेड निर्माण (कामगारों के लिए) 03 लाख, धौराभाठा आदिवासी पारा में रंगमंच निर्माण हेतु 03 लाख, सेजा कुर्मी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, संकरी (को) सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, डुम्हा में गुरू घासीदास चौक से सौहद्रा माता सामुदायिक भवन तक सीसी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, गुजरा ब्राम्हण पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, पिरदा स्कूल के रंगमंच निर्माण हेतु 03 लाख, बिरबिरा साहूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, तोड़गांव में अमृत सरोवर तालाब से मुक्तिधाम तक सीसी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, केशला में मंगल भवन परिसर के पास शेड निर्माण (कामगारों के लिए) 03 लाख, भटिया में शीतला पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, रीको बाजार चौक में सीसी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, अमेरी में धीवर समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, फरफौद में अंबेडकर समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, सिवनी में यादव समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, नगपुरा में महिला स्व. सहायता समूह के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, घोंट में सीसी. रोड़ एवं नाली निर्माण हेतु 05 लाख, भानसोज में कृष्णा साहू घर से पचरी तालाब तक सीसी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, संडी में थानसिंग साहू घर से 200 मीटर सीसी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, परसदा (उ) में धोबी समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, छतौना (फ) में धीवर समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, कोरासी मं धीवर पारा सामुदायिक भवन में किचन एवं शौचालय निर्माण हेतु 04 लाख एवं पतईया तालाब पारा पुलिया निर्माण हेतु 02 लाख, नारा गुड़ी चौक में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, सेंध साहू समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, बोरिद गौठान पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, जुगेसर में मालिक राम घर से तिजऊ निषाद घर तक सीसी. रोड़ हेतु 05 लाख, कठिया तालाब पहुंच मार्ग में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, रींवा सतनामी पारा में रंगमंच निर्माण हेतु 05 लाख, करमंदी में मेन रोड़ से चैनु यदाव घर तक सीसी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, बेनीडीह साहूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 04 लाख तथा ग्राम कुकरा साहू पारा में नाली निर्माण हेतु 02 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। उपरोक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर जिला, जनपद एवं ग्राम के जनप्रतिनिधियो तथा ग्रामवासियों ने हर्ष के साथ मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त कियें हैं।