भरोसे की सरकार जनता के प्रति कितनी है जवाबदार जो गडढों को नही भर पा रही है, वह कितनी हमदर्द है सरकार-बिचपुरिया
एक सप्ताह में निगम प्रशासन नही जागा तो होगा उग्र प्रदर्शन
भिलाई। भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने जारी अपने वक्तव्य में कहा है कि नेहरू नगर गुरूद्वारा चौक से लेकर पल्स हॉस्पिटल तक के बिगड़े हालातों को नगर निगम भिलाई व नगरीय निकाय मंत्री का विभाग दुरूस्त नही कर पा रहा हैं। हमारे द्वारा दो माह पहले कीचड़ में बैठकर किये गये प्रदर्शन के बावजूद भी निगम अधिकारियों ने हमें आश्वासन देते हुए काम जरूर प्रारंभ करवाया लेकिन आज तक वह कार्य न ही पूरा नही हुआ और ना ही मार्ग सुदृढ हुआ। आज भी ठेकेदार द्वारा पल्स हॉस्पिटल के सामने काम बंद करके कार्य को अवरूद किया हुआ है। गुरूद्वारा नानक सर के मुख्य द्वार के सामने प्रमुख चौके पास भारी गडढे हैं। जिसे निगम के अधिकारी ना ही पाट रहे हैं और ना ही उसकी मरम्मत कर रहे हंै। सिर्फ दिखाने के लिए हल्का फुल्का मलबा डाले हुए है जिसको समतल भी नही किया गया है वहीं एक ओर जहां उबड खाबड हैं वही उसमें डाले गये नुकीले पत्थरों के कारण गाडिय़ा जहां पंचर हो रही है वही दुर्घटनाएं हो रही है। श्री बिचपुरिया ने आगे कहा कि चूंकि जिस जगह पर निगम का मरम्मत व निर्माण कार्य जारी है। रास्ता अवरूद्ध है, यहां दो दो निजी अस्पताल है, सामने धार्मिक स्थल गुरूद्वारा है जहां प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालुओं व मरीजों का आना जाना है, ऐसे में भरोसे की सरकार की संवेदनशीलता जनता के प्रति स्पष्ट झलक रही है कि वह जनता की भरोसे पर कितना खरे उतर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम के अधिकारी व ठेकेदार मिलकर कमीशनखेारी में मस्त व व्यस्त है, एक सप्ताह में यदि इसकी स्थिति नही सुधारी गई तो भाजपा व भाजयुमों इसी जगह पर फिर से धरना प्रदर्शन करेगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी निगम प्रशासन की होगी।