मुंगेली लोरमी आदिवासी सम्मान स्वाभिमान को लेकर वनवासियों ने निकाली पद यात्रा
छःग मे विधानसभा जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है वैसे ही राजनीतिक सरगर्मी तेज होते दिखाई दे रहे है तो वंही गैर समाजिक संगठन भी अपने मांगो के लेकर मोर्चा खोल रहे है इसी कडी मे आज सुदूर वनांचल से दर्जनों गांवों के आदिवासीयो ने अपनी मांगो को लेकर गांधी जंयती 2अक्टूबर से 4अक्टूबर तक एकता परिषद के नेत्रीत्व मे आदिवासी सम्मान स्वाभिमान पदयात्रा निकाली गई जंहा एकता परिषद के संयोजक ने कहा की वनवासियों के अधिकार जलजंगल और जमीन आदिवासियों का अधिकार है राष्ट्रपति के दत्तक पूत्र कहे जाने वाले आदिवासी आज मूलभूत सुविधाएं से वंचित है इस रैली के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षण करना है यदि सरकार ध्यान नही देती है तो धर्नाप़दर्शन करने की बात कही वंही इन सभी मांगो को जायज मानते हुऐ जोगी कांगेस के प़त्याशी मनीष त्रिपाठी ने समर्थन देते हुऐ मंच साझा किया
आगे देखने वाली बात होगी की आदिवासियों की मांग कब तक पूर्ण होती है