November 23, 2024

रणबीर के बाद कपिल शर्मा-हुमा कुरैशी पर लटकी ईडी की तलवार, जल्द हो सकती है पूछताछ

 मुंबई। महादेव बेटिंग ऐप केस में एक के बाद एक बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आ रहे है। बीते दिनों ही ईडी ने अभिनेता रणवीर कपूर को समन भेज शुक्रवार यानि की आज पेश होने के आदेश दिए थे। उनसे कहा गया था कि वो 6 अक्टूबर को रायपुर छत्तीसगढ़ ऑफिस में पेश हों। जहां उनसे इस केस में पूछताछ भी होती। लेकिन रणबीर कपूर ने एजेंसी से बात कर ली है।उन्होंने दो हफ्ते का समय मांगा है।

आपके बता दें कि यह समन बुधवार को भेजा गया था। जिसके बाद बॉलीवुड के कई सारे स्टार्स के सिर पर परेशानियों के काले बादल छा गए है। सूत्रो के मुताबिक ईडी की रडार में अब फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है । कि दोनों स्टार्स से जल्द ही पूछताछ हो सकती है। हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आई है। कि ईडी इन स्टार्स से कब पूछताछ करेगी।चंद्राकर की दुबई में हुई शादी में तमाम कलाकार शामिल हुए थे। इन कलाकारों में कपिल शर्मा और हुमा कुरैशी भी शामिल थे। सौरभ चंद्राकर ने इस शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इस आलीशान शादी का वीडियो भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है। जिसके बाद से ही ईडी की तलवार 14 बड़े स्टार्स पर लटक रही है। इस लिस्ट में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेगा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम शामिल है। आपको बता दें कि, महादेव ऑनलाइन बेटिंग गेम ऐप में रणबीर कपूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर जुड़े हुए है। जिसके चलतें सबसे पहले रणबीर को ईडी ने घेरे में लिया है। हालांकि इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और उसके बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दुबई से ऑनलाइन बेटिंग ऐप चलाने के खिलाफ जांच कर रही है।

You may have missed