कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ी में संबोधन
कहा – दाई दीदी मन ला जोहार मां दंतेश्वरी की जय,छत्तीसगढ़ महतारी की जय,महापुरुषों की याद आती है जिन्होंने स्वतंत्रता दिलाई महात्मा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक पंचायती राज का जो सपना था उसको साकार करने का काम कांग्रेस ने किया गांव का निर्णय गांव में ही होना चाहिए भरोसे को बनने में समय लगता है कांग्रेस की पुरानी परंपराओं को छत्तीसगढ़ सरकार आगे बढ़ा रही है बस्तर के बच्चे पढ़ाई करके आगे बढ़ रहे हैं बस्तर ब्रांड बन गया है
कोदो,कुटकी रागी की खेती किसानों की आय बढ़ा रही हैबस्तर पर्यटन स्थल बन गया लोगों की आय पड़ रही है बस्तर में हिंसा का राज था यहां रहने लोग डरते थे बस्तर में नइंसाफ और उत्पीड़न था प्रगति का रास्ता प्रदेश की सरकार ने दिखाया है बस्तर के लिए सही नियत होना चाहिए प्रदेश की चर्चा पूरे देश भर में हो रही है मान सम्मान देश दुनिया में बडया गया है प्रदेश का किसान खुश है बाकी राज्यों में किसान दुखी है जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां पंचायत में वित्तीय अवस्थाएं है
बीजेपी ने क्या किया मोदी जी देश की सारी संपत्ति अपने उद्योगपतियों को दे दिएबड़ी-बड़ी इमारत बनाने के लिए पैसा है अधिकारी कर्मचारियों को पैसा नहीं दे सकते किसानों की कमर तोड़ी गई है मजबूत करने के बजाय 1600 सौ करोड रुपए उद्योगपति कमा रहे हैं और 27 रुपया आप कमाते हैं जाति जनगणना आखिर क्यों नहीं करना चाहती प्रियंका गांधी ने मंच से की बड़ी घोषणा हमारी सरकार दुबारा छत्तीसगढ़ में आएगी तो बिहार की तरह जाति जनगणना किया जाएगा क्या छत्तीसगढ़ में धान की कीमत मिलता है