विकास की बयार रुकने नही देंगे – मोहन मरकाम
माकड़ी ब्लाक में 3 स्टापडेम निर्माण सहित विकास कार्यो के लिए 7 करोड़ 48 लाख की मिली स्वीकृति
कोंडागांव विधानसभा के विकास में कड़ी दर कड़ी विकास के नए आयाम स्थापित करने वाले कोंडागांव के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील केबिनेट मंत्री सह कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के नाम एक और कड़ी जुड़ गई कोंडागांव विधानसभा के माकड़ी ब्लाक मुख्यालय माकड़ी के भेलवापदर से डोंगरिपारा मार्ग में स्टापडेम सह पुलिया निर्माण हेतु 2 करोड़ 75 लाख , बुडरा नाला में स्टाप डेम निर्माण हेतु 2 करोड़ 39 लाख और जरण्डी में एनीकट निर्माण हेतु 1 करोड़ 95 लाख की स्वीकृति मिल और जिसका निर्माण भी जल्द प्रारम्भ होगा निसन्देह इनके निर्माण से किसान बाहुल्य क्षेत्र में आने वाले समय मे किसान अब बारह मासी अपने खेतों में विभिन्न फसल उगा सकेंगे जिससे उनकी आय में और अधिक वृद्धि होगी और उनके आय के स्रोत बढ़ेंगे उनका जीवन स्तर में और अधिक प्रगति होगी एक तरफ छग की भुपेश बघेल जी के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार के द्वारा धान का समर्थन मूल्य 2800 रु प्रति क्विंटल करने से किसानों में कृषि कार्य के प्रति उत्साह बढ़ा है वही आने वाले समय मे इथेनॉल प्लांट में मक्का खरीदी प्रारम्भ होने के बाद क्षेत्र के किसान मक्के का और अधिक उत्पादन कर अपनी फसल का ऊँचीत दाम पा सकेंगे और ऐसे में इन स्टाप डेमो के निर्माण से खेती किसानी के लिए उनकी पानी की समस्या से उन्हें निजाद मिलेगी विकास कार्य की सूची को अनवरत जारी रखते हुए उनके प्रयासों से डी एम एफ टी फंड से ग्राम पंचायत सातगांव,उमरगांव अ,गिरोला व मुलमुला में सी सी सड़क निर्माण हेतु 38 लाख 50 हजार की स्वीकृति मिली मोहन मरकाम के प्रयासों से मिली स्वीकृति के लिए समस्त ग्रामवासियों ने उन्हें आभार व्यक्त करते आने वाले चुनाव में फिर से उन्हें अपना समर्थन देकर उन्हें जितवाने का आश्वाशन दिया ताकि कोंडागांव का विकास अनवरत जारी रहे ।