स्टेशन रोड दुर्ग में जना स्मॉल फायनेंस बैंक का शुभारंभ… विधायक अरुण वोरा के हाथों हुआ देशभर में 774 शाखाएं संचालित
नई शाखा में बचत खाता सावधि जमा,ऋण व बीमा सहित बैंकिंग उत्पादों और सेवाएं उपलब्ध
भिलाई। भारत के सबसे बड़े लघु वित्त बैंकों में एक और प्रमुख रुप से
समावेशी बैकिंग पर केन्द्रित जना स्मॉल फायनेंस बैंक दुर्ग स्टेशन रोड
में नई शाखा का उद्घाटन विधायक अरुण वोरा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।
अन्य अतिथियों में प्रसिद्ध कपड़ा एवं कृषि व्यवसायी कैलाश बरमेचा,
कांग्रेस नेता देवेश मिश्रा, कांग्रेस नेत्री गुरमीत धनई मौजूद थी। बैंक
प्रबंधन ने अतिथियों का शाल व बुके देकर सम्मान किया। बैंक के मैनेजर
सुमीत कुमार केशरी ने बताया कि हमारी इस नई शाखा में बचत खाता सावधि
जमा,ऋण व बीमा सहित बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला
उपलब्ध है।
यह शाखा मोबाइल बैंकिंग व इंटरनेट बैकिंग सहित डिजीटल बैकिंग
सेवाएं भी प्रदान करेगी। शनिवार को जना स्मॉल फायनेंस के क्षेत्रीय
प्रमुख सचिन अवस्थी, श्री निवास मूर्ति (प्रेसिडेंट एंड हेड ब्रांच
बैकिंग एंड मार्केटिंग जना स्मॉल फायनेंस बैंक) ने बताया कि हम दुर्ग में
अपनी नई शाखा का उद्घाटन किए।
हमें बहुत प्रसन्नता है कि हम अपने
ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर सेवा देने में सक्षम बनेंगे। साथ ही
ग्राहकों के वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की जरुरतों के लिए वन स्टॉफ शॉप
के रुप में विकसित हो रहे है।
हम इस क्षेत्र में अपने सम्मानित ग्राहकों
को अत्याधुनिक बैकिंग सेवा प्रदान करना चाहते है और अपनी पहुंच बढ़ाने के
लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करना हम लगातार जारी रखेंगे।
नई शाखा खुलने
के साथ ही जना स्मॉल फायनेंस बैंक की अब देशभर में 774 शाखाएं है। जिनमें
शाखाएं बैकिंग इकाईयां और ग्रामीण बैंक शामिल है।