बी ब्लाक तालपुरी इंटरनेशनल रेसीडेंन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुनील ने लगाए कई गंभीर आरोप
एसपी सहित सेक्टर-6 कोतवाली के थानेदार से मामले की उचित जांच की रखी मांग
भिलाई। बी ब्लाक तालपुरी इंटरनेशनल रेसीडेंन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के
फाउंडर व पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया एक दर्जन से अधिक सीनियर
सिटीजन बी ब्लाक के रहवासियों को लेकर सेक्टर-6 कोतवाली थाना के थानेदार
मनोज प्रजापति से मुलाकात कर एक शिकायत पत्र सौंपा। श्री चौरसिया ने आगे
बताया कि कालोनी के सभी रहवासियों द्वारा 6अगस्त को बी ब्लाक तालपुरी
इंटरनेशनल रेसीडेन्टस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी व अध्यक्ष यमलेश
देवांगन एवं अन्य के खिलाफ फर्जीवाड़ा, अवैध गतिविधियां, राशि में
हेराफेरी, मनमानी उगाही एवं कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी स्वयं को
अध्यक्ष के रुप में प्रचारित कर लोगों को दिगभ्रमित कर रहा है। इसके
विरुद्ध पुलिस जांच करें और धारा 420,406 और 409 और 467 के विरुद्ध
कार्यवाही कर हम सभी रहवासियों को न्याय दिलाएं। पूर्व में भी 19 अगस्त
को थाने में बयान दर्ज किया जा चुका है, परंतु आज तक एफआईआर नहीं हुई।
इसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करें अन्यथा हम सभी रहवासी गांधीगिरी तरीके से
शांतिपूर्ण सत्याग्रह शुरु करेंगे। जिसकी जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी।
श्री चौरसिया ने आगे कहा कि यमलेश देवांगन व उसके कुछ साथी कालोनी में
रहने वाले लोगों को डराते, धमकाते है और उठवाने की धमकी देते है उसकी भी
शिकायत पुलिस से की है। कालोनी में क्लब हाउस के नाम पर यमलेश देवांगन
अवैध उगाही कर रहा है। आडिट रिपोर्ट में भी उसका उल्लेख नहीं है। आखिर जो
बुकिंग का पैसा है वह ना ही बैंक में जमा हो रहा है और ना ही रहवासियों
को इसके बारे में कोई जानकारी दी जा रही है। बी ब्लाक में चारों ओर बदबू
व गंदगी का आलम है। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड सोसायटी ने भी अपना पल्ला
झाड़ते हुए आरटीआई में कहा है कि हमारे यहां क्लब हाऊस चलाने व संचालन
करने का कोई प्रावधान नहीं है। उसके बावजूद भी लगातार सभी प्रकार के
आयोजनों के लिए यमलेश देवांगन भारी राशि वसूल रहा है। जो लोग वसूली की
रसीद हमें उपलब्ध कराते है उन्हे वह धमकी-चमकी लगातार दे रहा है।